नवागत पुलिस अधीक्षक जैन का राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने किया स्वागत-आंचलिक ख़बरें- राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 06 at 10.22.37 AM

पुलिस अधीक्षक झाबुआ के पद पर नवागत पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने कार्यभार ग्रहण किया उसके पश्चात राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की प्रदेश इकाई ने राष्ट्रीय महासचिव डॉ रविंद्र मिश्रा एवं महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अक्षिता भट्ट के सानिध्य में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी पूरी टीम के साथ मध्य प्रदेश इकाई के दुवारा पुलिस अधीक्षक जैन का पुष्पगुच्छ भेट कर सौजन्य भेंट की साथ ही क्षेत्र की विभिन्न ज्वलनशील समस्याओं से जैन को अवगत कराया जिसमें महिला शोषण शराब माफिया नशीले पदार्थ से लिफ्ट युवा इन सारे मुद्दों पुलिस अधीक्षक को बताया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक बलसोरा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमेंद्र सिंह चौहान सीनियर सिटीजन प्रदेश उपाध्यक्ष एम एल फुल पगारे महिला इकाई प्रदेश सचिव रेखा भूरिया प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती धापू बेन पाटीदार महाराष्ट्र इकाई की प्रदेश उपाध्यक्ष स्वाति डोले महिला इकाई जिला अध्यक्ष रेखा मावी जिला सचिव शैलेंद्र सोनी मेघनगर तहसील अध्यक्ष श्रीमती मुन्नी मेडा सीनियर सिटीजन परमेश्वर रायपुरिया झाबुआ से शंभू लाल चौहान पंचायत प्रमुख पार सिंह मचार पेटलावद तहसील अध्यक्ष गोविंद पाटीदार सक्रिय सदस्य जावेद शाह झाबुआ से रोशनी मंडोर निर्मला चेतना चौहान झाबुआ आदि राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग की पदाधिकारी एवं सदस्यगण पुलिस अधीक्षक अगम जैन से सौजन्य भेंट की साथ ही संगठन के द्वारा उन्हें हमेशा सहयोग की अपेक्षा की मांग की जिस पर पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जनहित के कार्यों में पुलिस हमेशा आपके साथ है अपराधों रोकथाम के लिए तुरंत एक्शन लिया जाएगा अपराधों पर अंकुश लगाना हमारी प्राथमिकता होगी एवं बेहतर पुलिसिंग के लिए हम हमेशा तत्पर रहेंगेWhatsApp Image 2022 10 06 at 10.22.35 AM

Share This Article
Leave a Comment