मतगणना मतदान केन्द्र पर ही अनिवार्य रूप से करे – कलेक्टर
झाबुआ 30 जून, 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा आज प्रातः त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन क्षेत्र झाबुआ के मतदान दलो को जो सामग्री का वितरण पॉलेटेक्निक कॉलेज झाबुआ में किया जा रहा था, व्यवस्था का जायजा लिया एवं मतदान दलों से रूबरू चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। दिनांक 01 जुलाई को पंचायत निर्वाचन हेतु मतदान होना है। बडी संख्या में मतदान दल उपस्थित था। सम्पूर्ण व्यवस्था रिटर्निंग अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एल.एन.गर्ग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार झाबुआ आशीष राठौर के नेतृत्व में किया जा रहा था।
मिश्रा ने पॉलेटेक्निक कॉलेज झाबुआ में कानून व्यवस्था के लिए पुलिस बल एवं अन्य बल को निर्देशित किया की मतदान दल पर एवं मतदान केन्द्र पर सभी कानून व्यवस्था का जिम्मेदारी से पालन सुनिश्चित करे। किसी भी स्थिति में पॉलिंग एजेंट पास मोबाईल नहीं हो इसका सख्ती से पालन करें। मतदान दलो के पीठासीन अधिकारी पी-1, पी-2, पी-3 से रूबरू चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। जिससे की निर्वाचन सरल और सुव्यवस्थित हो सके। मिश्रा ने सभी से आव्हान किया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन करवाए एवं मतदान स्थल पर ही मतो की जानकारी उपलब्ध कराए। मतो की गणना मतदान केन्द्र पर ही की जावे। कानून व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल आपके साथ है। किसी भी भय एवं भ्रांति में नहीं रहे। मिश्रा द्वारा पॉलेटेक्निक कॉलेज के सभी कक्ष जहां सामग्री वितरण किया जा रहा था का अवलोकन किया। यहां पर मतदान दलों के लिए शुद्ध पेयजल एवं चाय नाश्ते की निःशुल्क व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।
इस दौरान एसडीओपी सुश्री बबिता बामनिया, नायब तहसीलदार जितेन्द्र सोलंकी, सीईओ जनपद पंचायत अर्पित गुप्ता, जिला स्तरीय निर्वाचन प्रशिक्षक प्रोफेसर रविन्द्र सिंह, उपयंत्री एस.के. तिवारी, संजय रावत टीआई झाबुआ एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

