सीएम योगी से सम्भावित आगमन को लेकर पुलिस प्रषासन ने दुरूस्त की व्यवस्थाएं-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 31 at 8.12.16 AM

 

चित्रकूट: मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के संभावित जनपद आगमन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर मे भाग लेने को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने शनिवार को बस स्टॉप बेड़ी पुलिया में हेलीपैड, स्विस कॉटेज, सेफ हाउस आवागमन के रास्ते आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं आज ही दुरुस्त करा लिया जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए की मार्गों सहित बस स्टॉप कैंपस का अच्छी तरह से साफ-सफाई चूना आदि का छिड़काव कराएं। एआरएम रोडवेज को निर्देश दिए की बस स्टॉप पर जिन कमरों में सेफ हाउस एवं स्विस कॉटेज बनाया जाना है, वहां पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराएं।
इसके बाद जिलाधिकारी ने रामघाट आरती स्थल का निरीक्षण किया, जहां पर शनिवार को दोनों उप मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, प्रदेश मंत्रियों एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा आरती का कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि रामघाट में रंगोली बनाया जाए तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद से कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था, बैठने का मंच, प्रकाश व्यवस्था आदि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करा लें। पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह को निर्देश दिए कि आरती की समुचित व्यवस्थाएं कराएं, कहीं पर कोई अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदू सुधाकरण, अपर उपजिलाधिकारी राजबहादुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी राम अचल कुरील आदि मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment