जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यशाला का हुआ आयोजन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 11 at 83616 PM 1

 

नरेन्द्र शुक्ला
हरदोई यूपी

टड़ियावां , हरदोई
राज्य पेय जल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उ० प्र०की ओर से जल जीवन मिशन हर घर नल से जल योजना अंर्तगत सोमवार को कार्यदाई संस्था सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान लखनऊ के द्वारा विकास खण्ड टड़ियावां में जन जागरुकता कार्यक्रम जलजीवन मिशन के कार्यशाला का आयोजन विकास खण्ड सभागार में किया गया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी नरोत्तम कुमार तथा सहायक विकास खण्ड अधिकारी धंर्मेन्द्र गुप्ता व क्रमचारीगढ़ एव विभिन्न ग्राम पंचायतो से आये प्रधान तथा ग्राम पंचायत की समूह की महिलाएं एवं जल सखी की महिलाएं ग्रामीण जन समुदाय उपस्थित रहे। इस। मौके पर श्री कुमार ने जल के बचाव के बारे में बताया और इससे होने वाली बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी।उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में कार्य करने के लिए पूरा सहयोग मिलेगा। खण्ड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत के द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर टीम को गांव में कार्यक्रम करने के लिए रवाना किया | इस अवसर पर संस्था के डी.पी. सी. विजय कुमार ने मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचलाक जनार्दन यादव ने किया। इस मौके पर प्रशिक्षक जगन्नाथ उपाध्याय, कदीर राजा जल जांच निखिल शुक्ला व टीम सदस्य उपस्थित रहे| जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो वाल पेंटिंग, वाल राइटिंग,जल जाच, स्वच्छता सर्वेक्षण एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment