कन्या हत्या पर रोक एवम दहेज प्रथा के विरुद्ध विशेष शपथ ग्रहण समारोह-आंचलिक ख़बरें-बैद्यनाथ प्रसाद यादव के साथ राजा कुमार

News Desk
By News Desk
1 Min Read
sddefault 58

 

देवघर से- बैद्यनाथ प्रसाद यादव के साथ राजा कुमार की रिपोर्ट,,

आज दिनांक 12 मार्च 2022 को अंतरष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कन्या हत्या पर रोक एवम दहेज प्रथा के विरुद्ध विशेष शपथ ग्रहण समारोह रखा गया, ये संदर्भित कार्यक्रम से नगर निगम भवन प्रांगण में आयोजित की गई है।इस समारोह में देवघर नगर उपायुक्त शैलेंद्र कुमार लाल देवघर के डीडीसी कुमार ताराचंद एसडीएम दिनेश यादव देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त, शैलेंद्र कुमार लाल, डीपीआरओ सर रवि कुमार, एवम और भी पदाधिकारी मजूद इसथे,आज यह समारोह में सभी लोगों को आज शपथ दिलाया गया की कन्या भ्रूण हत्या, कम उम्र में शादी रोकना पढ़ाई लिखाई पर लड़कियों को ध्यान देना,

 

Share This Article
Leave a Comment