15 हजार जवान करेंगे वीवीआईपी की सुरक्षा, 3000 एसयूवी लगेंगी-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
2 Min Read
logo

 

इंदौर में होने वाला प्रवासी भारतीय सम्मेलन सुरक्षा इंतजाम के लिहाज से भी अभूतपूर्व होने जा रहा है। यह पहला मौका होगा, जब दिल्ली को छोड़ किसी एक शहर में 3 दिन में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, 15 राज्यपाल, 15 मुख्यमंत्रियों के अलावा 3 विदेशी राष्ट्राध्यक्ष सहित 100 से ज्यादा जेड जेड श्रेणी के अतिथियों का जमावड़ा होगा। 8 से 10 जनवरी तक चलने वाले इस सम्मेलन में 3000 से ज्यादा प्रवासी भारतीयों के शामिल होने का अनुमान है। इनकी सुरक्षा में 15 हजार से ज्यादा जवान तैनात किए जाएंगे। 7000 से ज्यादा जवान अन्य जिलों से बुलाए जा रहे हैं। 15 अतिरिक्त डीआईजी और पुलिस अधीक्षक भी तैनात किए जाएंगे। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पहले दिन 8 जनवरी को लंच खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से रहेगा। इसी दिन डिनर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देंगे। दूसरे दिन प्रवासी भारतीय दिवस पर लंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डिनर विदेश मंत्री एस. जयशंकर के सौजन्य से होगा। तीसरे और अंतिम दिन मंगलवार दोपहर का भोज मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और रात्रि भोज भारतीय सांस्कृतिक संबंद्ध परिषद के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्रबुद्धे देंगे।
रोज सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की जा रही है। एटी सबेटाज चेकिंग, सुरक्षा संबंधी रिहर्सल शुरू हो चुकी है। इंटेलिजेंस इनपुट पर निगाह रख रहे हैं। कमांडो दस्ते भी तैनात होंगे। हरिनारायणाचारी मिश्र, पुलिस कमिश्नर

Share This Article
Leave a Comment