मासिक समीक्षा बैठक में जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों ने अधीनस्थों को दिए निर्देश-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 9

टीकाकरण के पिछड़े हुए लक्ष्य को हर हाल में जल्द पूरा करें :-आरके गुप्ता

नगर एवं अंचल की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने एवं सरकार द्वारा स्वास्थ्य उन्मुखीकरण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ संबंधित मरीजों को मिल रहा है या नहीं जिस की हकीकत जानने के लिए बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बैठक का आयोजन किया गया । बैठक जिला टीकाकरण अधिकारी आर के गुप्ता की अध्यक्षता में शुरू हुई जिसमें प्रमुख रुप से जिला मलेरिया एवं कुष्ठ अधिकारी देवेंद्र जनौरिया, जिला मीडिया अधिकारी आईपी निवारिया, जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर एमएस खान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबाबू गौड, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आतरी एवं चीनौर डॉ अनीता अग्रवाल डॉ विवेक माझी आदि के द्वारा अनुभाग भितरवार के अंतर्गत आने वाले सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात सी एच ओ, स्टाफ नर्स, एएनएम एवं एमपीडब्ल्यू की संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक ली गई। जिला टीकाकरण अधिकारी आरके गुप्ता ने समीक्षा करते हुए टीकाकरण की सेंटर वाइज जानकारी एकत्रित की तो कई सेंटरों पर जहां 90 से 95% टीकाकरण का कार्य होना चाहिए था उन पर 50 से 55% ही मिला जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और उन्हें सख्त निर्देश दिए कि 1 सप्ताह के भीतर निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं किया गया तो संबंधित लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को नोटिस देकर वेतन काटने सहित अन्य कार्यवाही भी प्रस्तावित की जा सकती है। इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं एवं सरकार द्वारा प्रदत्त की जा रही योजनाओं की भी समीक्षा की। इसके साथ ही कार्य मे बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए । इस अवसर पर प्रमुख रूप से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment