झुंझुनूं। बुधवार को बुहाना और नरहड़ में अवैध रूप से चिकित्सा अभ्यास कर आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले तीन लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई। जहां पर दो दुकानों पर चिकित्सा अभ्यास मेडिकल सम्बंधित सामान मिला लेकिन संचालक फरार हो गए। एक क्लीनिक पर मौके पर मिल गया जिसको गिरफ्तार कर लिया गया।
जिनके खिलाफ सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर रिपोर्ट दर्ज कराई। बुधवार को मिली शिकायत पर सीएमएचओ अपनी टीम और पुलिस जाप्ते के साथ मोके पर निरीक्षण करने पहुँचे थे। सबसे पहले विजेंन्द्र कुमार निवासी चीमा का बास बुहाना के क्लीनिक पर पहुँचे। जहां मेडिकल स्टोर बन्द मिला। विजेंदर को फोन करने पर सामने से कोई प्रतुतर नही मिला। क्लीनिक के बाहर टेबल मिली साथ इस्तेमाल की हुई सिरंज इंजेक्शन के पैकेट मिले जिससे यह प्रतीत हुआ कि यहां पर सम्भवतः चिकित्सकीय अभ्यास होता है। ऐसे ही दूसरे मामले में बुहाना में ठाकुर जी के मंदिर के पीछे की दुकान में राजू नाइ नामक व्यक्ति के कथित तौर चिकित्सकीय अभ्यास करने की शिकायत पर टीम ने मौके पर पहुचकर जांच की। जांच में राजू क्लीनिक पर नही मिला। कुछ टूटी हुई वाईल यानी चिकित्सा अभ्यास में काम मे ली गई सामग्री मिली जिसको सबूत के तौर जब्त कर लिया गया। राजू से फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई प्रत्युत्तर नही मिला। इसके बाद टीम नरहड़ में पहुँची जहां पर अंसुपति नामक बंगाली चिकित्सक पिछले कई साल से प्रेक्टिस करता मिला। इसके बाद तीनो के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अंशुपति को गिरफ्तार कर लिया गया। शेष दोनो के खिलाफ आगे की जांच पुलिस को दी गई। टीम में सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, बीसीएमओ डॉ संतकुमार जांगिड़ डीसीओ नरोत्तम देव, हैड कांस्टेबल सहीराम और धर्मपाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र कुमार जांगिड़ व एलटी जयप्रकाश कुल्हरी शामिल थे।
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले में किसी भी अवैध और अप्रशिक्षित चिकित्सा अभ्यास कर जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नही जायेगा। कोई भी व्यक्ति अपने आसपास ऐसा अवैध क्लीनिक और अभ्यास कर्ता से अपना ईलाज न करवाएं। नजदीकी सरकारी अस्पताल अथवा मान्यता प्राप्त अस्पताल में ही अपना इलाज कराये। ऐसे कथित रूप से अवैध और अप्रशिक्षित मेडिकल प्रेक्टिशनरो की शिकायत सीएमएचओ ऑफिस के कंट्रोल रूम 01592 232415 पर अथवा लिखित में सीएमएचओ अथवा बीसीएमओ को दी जा सकती हैं।