राजधानी में नगर पंचायतों की सफाई के नाम पर लाखों रुपए की हेरा फेरी-आंचलिक ख़बरें- मोहम्मद साजिल

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

 

मुख्यमंत्री आवास से मात्र 35 किलोमीटर की दूरी पर नगर पंचायतों में सफाई के नाम पर हेरा फेरी जारी-

बरसात से पहले लाखों रुपए का टेंडर फिर भी नगर पंचायत के वार्डों में गंदगी और जलभराव की समस्या जस की तस

रहीमाबाद मलिहाबाद माल इटौंजा और महोना नगर पंचायत में जलभराव की समस्या कई वर्षों से बनी हुई

घरों के अंदर पानी भरा हुआ है-भूख और प्यास से परेशान हैं स्थानीय-

महोना नगर पंचायत में तो बनाई गई इंटरलॉकिंग भी बरसात में धस गई जिससे-भ्रष्टाचार की पोल खुल गई-

कई स्थानीय जलभराव की समस्या को लेकर 43 दिन से सीतापुर हाईवे के किनारे धरने पर बैठे हैं-पर नहीं ली किसी ने सुध

सूत्रों की माने तो इन दोनों नगर पंचायतों में साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपए का टेंडर निकला परंतु साफ सफाई नगर पंचायत सफाई कर्मी से करा कर लाखों रुपए का बंदरबांट किया गया-

स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप कहा प्रधानमंत्री आवास के नाम पर 20 हजार रुपए प्रति व्यक्ति वसूले गए

इन दोनों भ्रष्टाचार में लिप्त नगर पंचायतों की कब होगी जांच- स्थानीय लोगों का बड़ा सवाल

Share This Article
Leave a Comment