बाजार की मिठाई आपकी सेहत की दुश्मन-आंचलिक ख़बरें-मोहम्मद शाजिल

News Desk
By News Desk
4 Min Read
logo

अगर आपको मिठाई पसंद है तो सावधान हो जाएं बाजार की मिठाई आपकी सेहत की दुश्मन हो सकती है इस मिठाई का निर्वाण बड़े पैमाने पर मोहान रोड लखनऊ हरदोई या गांव में हो रहा है भैंस के दूध से बने खोया या शक्कर छेना की जरूरत नहीं है केमिकल फैक्ट्री के कारीगर मिठाई बनाने वाले एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा बताया गया बल्कि बाजार में बिक रही दुकानों पर मिठाई बनाने वाली केमिकल
फैक्ट्री से सप्लाई की जाती है केमिकल पाउडर का इस्तेमाल होते है

जिसको गिला करते ही मिनटों में खोया छेना बनता है केमिकल पाउडर से इसी से तैयार मिठाई थाना काकोरी मोहान रोड हरदोईयां गांव में पाउडर केमिकल जैसी समार्गी का इस्तेमाल करके मिठाई तैयार करके दुकानों में भेजा जा रहा है जिसको ना तो फूड विभाग और ना ही पुलिस विभाग और नहीं सक्षम अधिकारी गण बा पुलिस विभाग इसको संज्ञान में नहीं लेते क्योंकि यह मिठाई केमिकल पाउडर द्वारा बनाई जाती है जल्दी खराब नहीं होती
फूड विभाग अधिकारी गणों की मिलीभगत से मोहान रोड हरदोईया गांव में काफी सालों से चल रही है केमिकल पाउडर की मिठाई बनाने की फैक्ट्री
केमिकल पाउडर से बनती है यह मिठाई केमिकल पाउडर से बनने में सबसे लोकप्रिय मिठाई खीर , गुलाब जामुन, मिल्क केक, डोडा बर्फी, रेडिमेड बरफी का निर्माण हो रहा है मोहान रोड हरदोईया गांव में आम के बगीचे के अंदर केमिकल पाउडर से बनाई जाने वाली विशाल फैक्ट्री कई सालों से लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है केमिकल मिठाई का बहुत बड़ा कारोबार है। जहां से केमिकल पाउडर से मिठाई का निर्माण कर उन दुकानों पर सप्लाई किया जाता है। जहां दुकानदार स्वयं यह मिठाई नहीं बनाते हैं, या फिर जिनके पास कारीगर का अभाव है। बाजार में उपलब्ध है केमिकल पाउडर मिठाई बनानेवाला केमिकल पाउडर बाजार में कई नाम से है। अचल गोल्ड, सीमा पावडर, कृष्णा गोल्ड पावडर आदि ये नाम हैं, जो मिठाई बनाने में सहायक है। इस पाउडर का प्रति किलो कीमत 320 रुपया ₹400 ₹500 तक अंकित है। बताया जाता है कि एक किलो पावडर से लगभग 10 किलो मिठाई का निर्माण होता है। खास यह कि पावडर से बनी मिठाई की चमक शुद्ध खोवा छेना की मिठाई की अपेक्षा बेहतर है। दुकानदार पाउडर से बनी मिठाई की कीमत शुद्ध खोवा छेना के मिठाई के भाव में बेच कर मालोमाल हो रहे हैं। यहीं कारण है कि नजर पड़ते ही ग्राहक भी चकमा खा जाते हैं और जहर के रूप में मौजूद इस मिठाई की खरीद करते हैं। केमिकल पाउडर से मिठाई बनाने वाली फैक्टरी पर फूड विभाग पुलिस विभाग की नाक के नीचे यह खेल कई सालों से चल रहा है हरदोईया गांव में फैक्ट्री बड़े पैमाने पर प्रतिदिन कई कुंटल मिठाई तैयार की जाती है दूसरी फैक्ट्री दुबग्गा थाना क्षेत्र में भरावन कला मोरा का खेड़ा गांव में बनाई जाती है इन दोनों फैक्ट्रियों पर सभी अधिकारी गण मेहरबान हैं कोई भी अधिकारी गण इस पर कार्रवाई करने में नाकामयाब नजर आ रहे हैं

Share This Article
Leave a Comment