तोलियासर गांव से पुलिस ने 38 पेटी देसी शराब की जप्त,आरोपी फरार-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी  

News Desk
1 Min Read
logo
मंडावा। पुलिस ने तोलियासर गांव में कार्रवाई करते हुए गुरुवार रात अवैध शराब रखकर बिक्री करने वाले दो व्यक्तियों से शराब की 38 पेटी देसी शराब जप्त की है तथा आरोपी मौके से फरार हो गए। मंडावा थानाधिकारी महावीरसिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, कॉन्स्टेबल अमरसिंह, ओमप्रकाश, विकास तथा हेड कांस्टेबल हजारीलाल, कॉन्स्टेबल पपेंद्रसिंह, मुल्तानाराम के नेतृत्व में दो टीमें गठित कर उक्त कार्रवाई की गई। टीमों द्वारा तोलियासर गांव में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब बिक्री करने के वक्त मुकेश कुमार मीणा के कब्जे से 116 देसी शराब के पव्वे अर्थात करीब 3 पेटी वह दूसरे व्यक्ति सुमेर मेघवाल निवासी तोलियासर से कुल 35 पेटी अवैध देसी शराब जप्त करने में सफलता हासिल की। लेकिन इस दौरान दोनों ही व्यक्ति भागने में सफल हो गए। वहीं पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अवैध रूप से शराब रखने व बिक्री करने मामले में फरार व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।
Share This Article
Leave a Comment