वर्ष 2022-2023 डी पी डी पी प्लान तैयार करने हेतु बैठक सम्पन्न -आंचलिक ख़बरें -राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read

 

वर्ष 2022-23 की जिला पंचायत डवलपमेंट प्लान ( डी पी डी पी) तैयार करने के संबध 15 फरवरी को जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई थी । जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति राजेश डामोर द्वारा की गई। बैठक मे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर, जिला पंचायत सदस्य रूपसिंह डामोर मनीषा डामोर, देवली ताहेड, अकमालसिंह डामोर, सुशीला प्रेमचंद्र भाबर, मेगजी अमलियार , संता तेरसिंह, शारदा अमरसिंह, कलावती गेहलोत एवं अन्य जिला पंचायत सदस्य एवं जिला अधिकारी जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका परियोजना देवेन्द्र श्रीवास्तव, उप संचालक कृषि नगीन रावत, लीड बैंक अधिकारी राजेश कुमार, ए पी ओ जिला पंचायत चन्दरसिंह मण्डलोई ,जिला प्रंबधक टी आर आई एफ जिला पंचायत सुहेल अहमद आदि उपस्थित थे।
बैठक में 15 वां वित्त आयोग अन्तर्गत टाईट फण्ड की 60 प्रतिशत राशि के लिए कार्य जिसमे जल जीवन मिशन के कार्य, जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य, वर्षा जल पूर्न र्भरण, के कार्य तथा नल जल योजना के रख रखाव व संधारण के कार्य एवं अनटाईड फण्ड 40 प्रतिशत के लिए कार्य जैसे पंचायत भवन विहिन ग्राम पंचायत में पंचायत भवन, आंगनवाडी भवन, प्राथमिक शाला भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य भवन, हाट बाजार/दुकान निर्माण, बस स्टैण्ड निर्माण, आदि के प्रस्ताव माननीय जिला पंचायत सदस्यों से प्राप्त किये गये एवं इस विषय पर अध्यक्ष, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुख्य, कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्यों द्वारा चर्चा की गई।

Share This Article
Leave a Comment