उमरियाः देश मे व्यप्त मेहगाई और आये दिन बढ रहे पेट्रेल डीजल और धरेलू गैस के दामो के खिलफ रविवार को कांग्रेस ने जिला मुख्यलय मे धरना प्रदर्शन किया ।इस मौके पर गैस सिलेंडर मोटर साईकिल और राई तेल की बाँटल को माला पहना कर आवश्यक अपयोग मे आने वाली वश्तुएं अनकी पहुंच से बाहर नहो इसके लिए प्रार्थना की गई। कर्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश कंग्रेस कमेटी के महामंत्री पूर्व विधायक आजय सिंह ने देश के प्रधानमंत्री मंत्री मोटी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर जनता की भावनाओं से खेलने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा है कि पीएम लगातार बचकानी हरकतें कर लोगो को परेशान कर रहे है कभी नोटबंदी तो कभी जीएसटी श्री सिंह ने कहा है कि देश आज परेशानियों से जुझ रहा है पर देश के प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर बात करने से की बजाय फालतू की भाषणबाजी से लोगों को भदकाने का काम कर रहे है।।।

