कलेक्टर जिला झाबुआ द्वारा विकास खण्ड झाबुआ क्षैत्र का मैराथन भ्रमण-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 09 at 5.31.34 PM

झाबुआ , कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा विकासखण्ड झाबुआ क्षैत्र का मैराथन भ्रमण किया गया । कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिटोल, शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनवाडी केन्द्रों, वाटरशेड के अंतर्गत निर्मित होने वाले स्टाप डेम, एवं कंटूर , जल जीवन मिशन के कार्यो, खेल स्टेडियम कयड़ावद का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिटोल का आकस्मिक निरीक्षण
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिटोल विकासखण्ड झाबुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कलेक्टर श्रीमती सिंह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिटोल में स्वच्छता को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त की गई एवं वहां उपस्थित स्टाॅफ को साफ सफाई रखने के निर्देश दिये गये। इस दौरान कलेक्टर द्वारा उपस्थ्तिि रजिस्ट्रर का अवलोकन किया गया एवं वहां उपस्थित मरीजों और उनके परिजनों से रूबरू चर्चा भी की गई।WhatsApp Image 2022 12 09 at 5.30.21 PM

शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनवाडी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा शासकीय विद्यालय पिटोल, शासकीय हाईस्कूल पिपलिया, आंगनवाडी केन्द्र पिपलिया, शासकीय प्राथमिक शाला नल्दी बड़ी, एवं आंगनवाडी केन्द्र भीमफलिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं वहां उपस्थित बच्चों से प्रश्न भी पूछे गये व प्रश्नों के सही उत्तर देने पर बच्चों को पेन और चाॅकलेट भी दी गई एवं इस दौरान माध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया गया। कलेक्टर श्रीमती सिंह द्वारा वहां उपस्थित स्टाॅफ से रूबरू चर्चा कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया एवं आवश्यक निर्देश भी दिये गये। कार्य के प्रति लापरवाही करने पर सुपरवाईजर श्रीमती शांता ईसके के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।WhatsApp Image 2022 12 09 at 5.30.20 PM 1

वाटरशेड के अंतर्गत निर्मित होने वाले स्टाप डेम का स्थल निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत ढेकलछोटी ग्राम मलवन में कंटूरट्रेंच एवं गोबियन स्ट्रक्चर जिसकी लागत 1.60 लाख है का अवलोकन किया एवं इसके पश्चात् फुलधवडी वाटरशेड के अंतर्गत निर्मित होने वाले स्टाप डेम जिसकी लागत 10.40 लाख है का स्थल निरीक्षण किया। इस संबंध में कलेक्टर के द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए ।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत भीमफलिया एवं पिपलिया के कार्यो का आकास्मिक निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा जनपद पंचायत झाबुआ क्षेत्र के मैराथन भ्रमण के दौरान जल जीवन मिशन के अंतर्गत के कार्य जिसमें भीमफलिया नल जल योजना का निरीक्षण किया एवं कार्य के प्रति लापरवाही करने पर पी.एच.ई के उपयंत्री के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये इसके पश्चात् जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपलिया में पानी की टंकी का निर्माण की गुणवत्ता के लिए अप्रसन्नता व्यक्त की यहां पर जल जीवन मिशन के कार्य जिसके अंतर्गत हर घर में नल से पानी दिये जाने की व्यवस्था की जाना है इस योजना की लागत 02 करोड 21 लाख है।WhatsApp Image 2022 12 09 at 5.30.21 PM
शासकीय उचित मूल्य दुकान भीमफलिया का निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान भीमफलिया का निरीक्षण किया। यहां उपस्थित ग्रामीणों से रूबरू चर्चा कर अनाज की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया गया।
निर्माण एजेंसी पीआईयू द्वारा निर्मित स्कूल का निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा आज निर्माण एजेंसी पीआईयू द्वारा निर्मित स्कूल का निरीक्षण किया गया।WhatsApp Image 2022 12 09 at 5.31.34 PM 1

खेल स्टेडियम, कयड़ावद का आकस्मिक निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा खेल स्टेडियम ग्राम पंचायत कयड़ावद विकासखण्ड झाबुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस खेल स्टेडियम की लागत 03 करोड़ 81 लाख है। इस दौरान एस डी एम झाबुआ सुनिल कुमार झा, संभागीय यंत्री पी.आई.यू. ए.एस. भिंडे, एस.डी.ओ. बी.पी साल्वे आदि उपस्थित थे।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुनिल कुमार झा, सी.ई.ओ जनपद पंचायत अर्पित गुप्ता, नायब तहसीलदार झाबुआ जितेन्द्र सोंलकी, संबधित विभाग के अधिकारी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिध आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment