(हरदोई पिहानी )आज दिनांक 05.06.2022 को राजकीय महाविद्यालय, पिहानी, हरदोई की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के स्वयंसेवकों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ0 भैया लाल जी ने स्वयंसेवकों से “पृथ्वी, पर्यावरण और हम” विषय पर विस्तार से परिचर्चा की और उनका ज्ञानवर्धन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 जितेन्द्र कुमार, डॉ0 दयाल शरन, प्राध्यापक डाॅ0 लक्ष्मी नारायण, श्री रामलाल, स्वयंसेवक एवं कर्मचारियों ने पीपल, बरगद, गोल्डमोहर, अशोक, अमरूद, जामुन आदि पौधों का पौधारोपण भी किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के उपस्थित सभी स्वयंसेवकों ने एक-एक पेड़ को गोद लिया।
प्राचार्य
राजकीय महाविद्यालय, पिहानी, हरदोई, उ.प्र.