भंवरलाल जोशी साहित्य सम्मान हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी को-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 10 at 10.34.48 AM

झुंझुनू।गंगा विद्या पीठ महनसर के वार्षिक उत्सव समारोह में पंडित भंवरलाल जोशी स्मृति में ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित साहित्य सम्मान हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी को प्रदान किया गया।यह पुरुस्कार संस्था के प्रमुख बी.के.दायमा मुख्य अतिथि मदन दिलावर रामगंज मंडी विधायक पूर्व मंत्री राजस्थान थे।समारोह की अध्यक्षता करनी सिंह जी राठौड़ व अतिथि पवन मावंडिया जिला भाजपा अध्यक्ष,प्रदीप गुप्ता अपर सचिव अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार व पवन वर्मा बिसाऊ व दूर दराज से आये हुए व महनसर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र व 21 हजार की राशि का चैक साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी को प्रदान किया गया।विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कर्तिक प्रस्तुतियां देते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी ने अपने विचारो व हंशी ठिठोली से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। संस्था के प्रमुख श्री बी.के. दायमा ने आये हुए अतिथियों का आभार जताया।

Share This Article
Leave a Comment