High School and Intermediate Board चित्रकूट। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित High School and Intermediate Board परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 16 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा । जिले में चित्रकूट इंटर कॉलेज को तय मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है, यहां पर High School and Intermediate की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू होगा जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मूल्यांकन केंद्र का उप नियंत्रक वहां के प्रधानाचार्य डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान बनाये गये हैं।
High School and Intermediate परीक्षाओं के 85000 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा
मूल्यांकन कार्य के प्रभारी श्रीनिवास त्रिपाठी ने बताया कि मूल्यांकन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं उन्होंने बताया कि इस बार High School की 35000 और Intermediate की 50000 उत्तर पुस्तिकाओं का मिश्रित मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है | इस प्रकार यहां पर 85000 कापियों का मूल्यांकन होगा|
इसके लिए बोर्ड से 670 परीक्षक लगाए गए हैं। विषय बार कापियों के मूल्यांकन के लिए High School में 40 टोली और इंटर में 25 टोलियां बनाई गई हैं ,हर टोली में एक-एक डीएचई होगा जो झांसी गई परीक्षाओं द्वारा जांची गई कापियों को अवलोकित करते रहेंगे।
उप नियंत्रक ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य निष्पक्ष तरीके से संपादित करना है जिस प्रकार नकल विहीन परीक्षा संपादित कराई गई हैं ठीक उसी प्रकार मूल्यांकन कार्य और भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसमें शिक्षकों को पूरी सावधानी के साथ कापियों का मूल्यांकन करना है किसी भी छात्र-छात्रा के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। यहां पर बाहरी जनपदों से उत्तर पुस्तिकाएं ट्रैकों में आना शुरू हो गई हैं ।
इधर कापियों के रखरखाव के लिए High School और इंटर के दो कोठार बनाए गए हैं। कापियों को दीमक से बचाने के लिए कीटनाशक दवाओं के बीच रखा जा रहा है । हाई स्कूल कोठार में शिक्षक राम गोपाल दुबे प्रभारी बनाए गए हैं उनके साथ मनोज पांडेय अनमोल सिंह अजीत सोनकर विनय त्रिपाठी लगाए गए हैं ,इसी प्रकार इंटर में प्रवक्ता रामबचन सिंह प्रभारी बनाए गए हैं उनके सहयोग में गौरीश गर्ग ललक सिंह लगाए गए हैं पत्राचार विभाग का गठन किया गया है सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई है तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही हैं।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre