: छपरा शहर के गांधी चौक पर पत्तल कारखाना में लगी भीषण आग, 20 लाख की संपत्ति जली, डबल डेकर के निर्माण मशीन के लापरवाही से शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुची आग को काबू में करने का प्रयास जारी।
गांधी चौक पर अशोक जी के पतल फैक्ट्री में आग लगने से कागज के गट्टे में शार्ट सर्किट से आग लग गयी और देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री जल कर खाक हो गयी, जिससे लगभग 20 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी, घटना की सूचना पा कर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुच आग पर काबू पाया, कंपनी के मालिक अशोक कुमार ने बताया कि डबल डेकर पुल के निर्माण में लगी मशीन द्वारा शार्ट सर्किट से आग लगी.
पत्तल कारखाना में लगी भीषण आग-आंचलिक ख़बरें-धनंजय कुमार

Leave a Comment Leave a Comment