अधिवक्ता की हत्या को लेकर अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा
खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से है जहां लखीमपुर खीरी घटना को लेकर तहसील बार हसनपुर के अधिवक्ताओं ने महासचिव नासिर अली और पूर्व अध्यक्ष मुजाहिद चौधरी के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अधिवक्ताओं ने हसनपुर के तहसीलदार अभय कुमार को सौंपा जिसमें अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अपनी सुरक्षा की मांग की और उन्होंने मृतक वकीलों के परिवारजनों को सुरक्षा दिए जाने और ₹50 लाख रुपए मुआवजा दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की पश्चिमी उत्तर प्रदेश राजस्व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मुजाहिद चौधरी ने अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु सरकार से व्यापक कदम उठाने अधिवक्ताओं को बिना शर्त शस्त्र लाइसेंस जारी करने और अपराधिक प्रवृत्ति के अधिवक्ताओं का रजिस्ट्रेशन रद्द किए जाने की मांग की ज्ञापन में शीघ्र अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की
मांग की । ।
इस अवसर पर महासचिव नासिर अली पूर्व अध्यक्ष मुजाहिद चौधरी तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख महावीर सिंह चौहान व गंगासरन खड़गवंशी, सुबोध शर्मा, विनोद सक्सेना, सुनील भटनागर, शिवचरन, चंद्रसेन अग्रवाल, केदारनाथ, राजीव शर्मा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे ।