फरवरी में जहां कड़ाके की सर्दी से राहत मिलना शुरू हुई तो वहीं बारिश में Cold Winds के कारण एक बार फिर सर्दी का एहसास होने लगा
भितरवार। जहां फरवरी महीने की शुरुआत के साथ ही लोगों को जहां कड़ाके की सर्दी से राहत मिलना शुरू हो गई थी तो वही पड रही तेज धूप के कारण फसलों पर भी बदले हुए मौसम का विपरीत असर दिखाई देने लगा था। एकाएक बदले मौसम के कारण खेतों में खड़ी फसल पीली पादना शुरू हो गई थी जिससे किसान काफी चिंतित हो गए थे लेकिन एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के मौसम का सिस्टम सक्रिय हुआ तो रविवार से एक बार फिर Cold Winds के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है।

दिन में बादलों की लुका छुपी के बीच मध्य धूप नजर आई तो वही Cold Winds के कारण लोगों को एक बार फिर सर्दी का एहसास होने लगा जो लोग सर्दी से बचाव के वस्त्र सुबह शाम पहन कर ही निकलते थे वह दिन में भी पहने हुए नजर आए। इस दौरान सांझ ढलते ही दिन भर के छाए बादलों से मावठे के रूप में हुई रिमझिम बारिश से जहां फसलों के लिए अमृत की वर्षा मानी जा रही है।
जिसको लेकर किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं और उन्हें आशा है की कम से कम फरवरी के महीने में इसी प्रकार की सर्दी रहेगी तो निश्चित ही फसल की अच्छी पैदावार होगी। तू वहीं उन्हें निराशा इस बात की है कि जहां फरवरी के महीने की शुरुआत में बदले हुए मौसम के कारण लोगों को दिन में गर्मी का एहसास तेज धूप के साथ होने लगा था तो अब मावठ की बारिश से जहां लोगों को दिन में गर्मी सता रही थी उससे राहत मिली है और फसलों को भी एक नई ऊर्जा का संरक्षण हुई बारिश से मिला है।
के के शर्मा, ग्वालियर
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Advocate Haris Aggarwal ने केरल के राज्यपाल से की सौजन्य भेंट