सुशासन,सेवा और ईमानदारी की मिसाल, Manohar Lal : सुभाष चंद्र

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
7 Min Read
सुशासन,सेवा और ईमानदारी की मिसाल, Manohar Lal : सुभाष चंद्र
Chief Minister Manohar Lal: किशोर अवस्था में ही मैंने आपकी कार्यशैली को बड़े नजदीक से देखा है। मेरे जैसे गरीब, मजदूर परिवार के बेटे को राजनीति में लाना और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी और अपने सबसे पंसदीदा विषय का दायित्व मुझे सौंपा जिसे मैंने भी अपना सर्वश्रेष्ठ देकर और आपकी अपेक्षा के अनुरूप ही मिशन को आगे बढ़ाया।

मेरे प्रेरणास्रोत और राजनैतिक मार्गदर्शक Manohar Lal जी

शिक्षक,लेखक,विचारक व पत्रकार रहते हुए अनेक नेताओं की कार्यशैली को बड़े नजदीक से देखा जो व्यव्स्था परिवर्तन का जो संकल्प आप आपके व्यवहार में रहा उसका कोई मुकाबला नहीं है। आज के युग में भी कोई नेता इतना ईमानदार होने के साथ साथ इतना तपस्वी हो सकता है जो हर क्षण केवल समाज, प्रदेश व राष्ट्र की ही चिंता करता हो तथा उसके मन में हमेशा ग़रीबों के प्रति एक तड़प रहती हो।
सुशासन,सेवा और ईमानदारी की मिसाल, Manohar Lal : सुभाष चंद्र
Former Chief Manister Manohar Lal
आपसे बहुत सीखा है…. जहां चुनौतियों को दृढ़ता से स्वीकार करने की आपकी शैली ग़ज़ब की है, वहीं निःस्वार्थ भाव से प्रदेश की सेवा करके वास्तव में आपने आमजन व कमजोर वर्ग का दिल जीता है, पुण्य कमाया है। आज के समय में जब कोई मोहल्ले के प्रधान का पद नहीं छोड़ता वहीं आपने मुख्यमंत्री का पद छोड़ने में एक पल की भी देरी नहीं लगाई। पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी उसे बखूबी निभा रहे हैं।
ऐसा अनुशासन और त्याग भाजपा में ही संभव है। इसका साक्षात उदाहरण अभी हाल में दिखाई दिया जब राज्यपाल ने पार्टी को फ्लोर टेस्ट के लिए एक महीने का समय दिया था लेकिन आपकी कुशल रणनीति के चलते इसे तुरंत ही साबित कर दिया गया तथा नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हाथों में प्रदेश को एक स्थाई सरकार की चाबी देकर अगले मिशन की तरफ चल पड़े।
राजनीति में आज आप जैसा तपस्वी ईमानदार नेता कोई बिरला ही मिलता है। Manohar Lal जी ने अपना पूरा जीवन पहले से ही संगठन और राजनीति के माध्यम से राष्ट्र सेवा में लगाया है। वास्तव में सफेद वस्त्रों में आप संत हैं। आपने बिना भेदभाव के विगत साढ़े नौ साल में प्रदेश को एक नई दिशा देने का काम किया है। जब सोच ईमानदार होती है तो काम भी दमदार होता है। आज पोर्टल के माध्यम से लाखों लोगों को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जबकी इन्ही कामों के लिए पहले लोगों को अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे।
अंत्योदय के उत्थान का विषय या स्वच्छता की बात, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान हो या किसानों के हितों की बात, Manohar lal  ने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से इन वादों को धरातल पर फलीभूत करके अपनी वचनबद्धता साबित कर दी है। हरियाणा प्रदेश के इतिहास में आपका कार्यकाल हमेशा स्वर्णिम अंक्षरों में दर्ज रहेगा। Manohar Lal जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने अपने लगभग साढ़े नौ साल के शासन के दौरान भ्रष्टाचार, क्षेत्रवाद, जाति-केंद्रित कामकाज और अपराध को जड़ से खत्म करने पर विशेष बल दिया। आपने पांच एस (शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन और स्वाभिमान) के मूल मंत्र को ध्यान में रखकर हरियाणा को विकास के पथ पर निरन्तर आगे बढ़ाया।
नागरिकों की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता का ख्याल रखने के अलावा अंत्योदय ,शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में सुधार पर ध्यान केंद्रित किया। Manohar Lal जी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा देश के गृहमंत्री अमित शाह भी सार्वजनिक मंच से कर चुके हैं। आपने पिछले साढ़े नौ वर्षों में हरियाणा में बहुत से अभूतपूर्व बदलाव किए लेकिन परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) या फैमिली आईडी की शुरुआत आपकी सरकार की उपलब्धियों में सबसे ऊपर है।
इसके माध्यम से लाल डोरा मुक्त , गांव , जगमग योजना, विवाह शगुन योजना को 21 हजार से बढाकर 71 हजार करने के अलावा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और सेवाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंच रहा है। ऐसी सभी कल्याणकारी योजनाओं को पीपीपी से जोड़ा गया है। Manohar Lal जी ने ही सरकारी खजाने से नागरिकों को सहायता प्रदान करने वाली सैकड़ों योजनाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) से जोड़ा । डीबीटी तंत्र के माध्यम से, सरकार पिछले वर्षों में 36.75 लाख अपात्र लाभार्थियों की पहचान करने में सक्षम हुई। इससे हरियाणा की जनता के लगभग 7000 करोड़ रुपये की बचत हुई।
अधिकतम शासन और न्यूनतम सरकार पर ध्यान केंद्रित करते हुए अंत्योदय सरल पोर्टल पर 572 सेवाओं और योजनाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया । इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन जो अक्टूबर 2014 में 1,000 रुपये प्रति माह थी, उसे बढ़ाकर आज 3 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है जिससे हरियाणा सर्वाधिक पेंशन देने वाले राज्यों में शामिल हैं।
मैं एक बात दावे से कह सकता हूं कि Manohar Lal जी अपने मन में कभी किसी के प्रति द्वेष व बदले की भावना नही रखी और सभी को समान रूप से साथ लेकर चले। मेरे लिए ये गर्व की बात है कि 9/2 के राजनितिक जीवन में कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। निष्पक्ष, निष्कलंक, निष्कपट आपका ये राजनैतिक सफर युगों युगों तक याद किया जाएगा और आने वाले पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओ को प्रेरणा देता रहेगा। मैं प्रभु से आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करता हूँ…. ताकि लंबे समय तक Manohar Lal जी का अनुभव व आपकी सेवाओं का लाभ प्रदेश व राष्ट्र को मिलता रहे। आपके सफल कार्यकाल व आपके नेतृत्व में हुए अभूतपूर्व व्यवस्था सुधार व विकास के लिए आपको हृदय से प्रणाम व साधुवाद ।
आपका
 सुभाष चंद्र
कार्यकारी वाइस चेयरमैन, स्वच्छ भारत मिशन, हरियाणा
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment