ढाई सौ किलो वॉट के ट्रांसफार्मर में लगी आग, मची भगदड़

Aanchalik Khabre
1 Min Read
IMG 20190703 WA0002

 

ढाई सौ किलो बाट के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगी ट्रांसफार्मर में आग लगने से चौराहे पर भगदड़ मची बिजली विभाग के कर्मचारी घंटो तक मौके पर नही पहुंचे ट्रांसफार्मर की उठ रही उची लपटों से दुकान दार दुकाने छोड़के भागे खबर के अनुसार खुदागंज नगर के निगोही मोड़ पर बिजली विभाग के लगे ढाई सौ किलो बाट के ट्रांसफार्मर में अचानक चिंगारी उठने से आग लग गई घटना प्रातः 9 बजे की है और ट्रांसफार्मर धूधू कर जल उठा भला हुआ का हादसा नही हुआ क्योंकि जिस स्थान पर ट्रांसफार्मर फुंक रहा था वहां पर चारो तरफ दुकाने है और ग्राहको की भीड़ लगी रहती है। इस संबंध में बिजली विभाग के अवर अभियंता जयप्रकाष भगत ने बताया है कि ट्रांसफार्मर फुंकने की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई है कल तक नया ट्रांसफार्मर लग जायेगा इस संबंध में नगर पंचायत के पूर्व चेरयमैन सुधीर सिंह ने कहा है कि भीश्ण गर्मी में ट्रांसफार्मर तत्काल बदल देना चाहिये क्योंकि ट्रांसफार्मर खराब होने से जनता को कश्ट होगा।

Share This Article
Leave a Comment