ढाई सौ किलो बाट के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगी ट्रांसफार्मर में आग लगने से चौराहे पर भगदड़ मची बिजली विभाग के कर्मचारी घंटो तक मौके पर नही पहुंचे ट्रांसफार्मर की उठ रही उची लपटों से दुकान दार दुकाने छोड़के भागे खबर के अनुसार खुदागंज नगर के निगोही मोड़ पर बिजली विभाग के लगे ढाई सौ किलो बाट के ट्रांसफार्मर में अचानक चिंगारी उठने से आग लग गई घटना प्रातः 9 बजे की है और ट्रांसफार्मर धूधू कर जल उठा भला हुआ का हादसा नही हुआ क्योंकि जिस स्थान पर ट्रांसफार्मर फुंक रहा था वहां पर चारो तरफ दुकाने है और ग्राहको की भीड़ लगी रहती है। इस संबंध में बिजली विभाग के अवर अभियंता जयप्रकाष भगत ने बताया है कि ट्रांसफार्मर फुंकने की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई है कल तक नया ट्रांसफार्मर लग जायेगा इस संबंध में नगर पंचायत के पूर्व चेरयमैन सुधीर सिंह ने कहा है कि भीश्ण गर्मी में ट्रांसफार्मर तत्काल बदल देना चाहिये क्योंकि ट्रांसफार्मर खराब होने से जनता को कश्ट होगा।