गया बिहार: बाराचट्टी में मोहर्रम दशमी का मेला शांतिपूर्ण संपन्न हुआ

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 29 at 102343 PM

अशोक शर्मा

गया जिला के बाराचट्टी थाना अंतर्गत सुलेबटा मैदान में मुस्लिम धर्म को होने वाले पर्व मुहर्रम शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। इस मेले में तकरीबन दर्जनों अखाड़ा तीन ताजिया, मिठाईयां तरह-तरह की मिठाइयां खिलौने महिलाएं पुरुष नन्हे मुन्ने बच्चे बुजुर्ग नौजवान अपने अपने झंडे के साथ जयकारा लगाते हुए परिसर में शामिल हुए ।मेला में आए और आनंद लिए शांतिपूर्वक से दोनों धर्मों के समाजसेवी मोहर्रम की दशमी मेले में पहुंचे हसी खुशी भाईचारे के साथ संपन्न हुई जगह जगह पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम देखा गया बाराचट्टी की प्रशासन हर चौक चौराहे पर मुस्तैदी के साथ तैनात रहे अर्धसैनिक बल टीवी तैनाती थी किसी प्रकार के कोई अशांति भांग ना हो इसे देखते हुए गया एसएसपी महोदय के आलोक में सुरक्षा के कड़े इंतजाम की गई।

Share This Article
Leave a Comment