न्यायालय ने जलदाय विभाग कर्मचारी सैनी के ट्रांसफर आदेश पर रोक लगाई-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी 

Aanchalik Khabre
1 Min Read
court
वापस पहले वाले स्थाने पर ही ड्युटी लगाने के आदेश
झुंझुनू। न्यायालय ने मंडावा के जलदाय विभाग में कार्यरत कर्मचारी सुरेश कुमार सैनी के ट्रांसफर आदेश पर रोक लगाते हुए वापस मंडावा मे ही ड्यूटी जॉइन के आदेश जारी किए है। जलदाय विभाग के कर्मचारी सुरेश कुमार सैनी का ट्रांसफर मंडावा से बगड अधिशासी अभियन्ता जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग झंझुनु ने किया था जो दुर्भावनापूर्ण होने से राजस्थान सिविल सेवा प्राधिकरण जयपुर की डबल बेंच ने आदेशो पर स्थगन आदेश पारित कर मंडावा ही कार्यरत रखने का आदेश जारी किया तथा ड्यूटी देर से जॉइन कराने पर अधिशासी अभियंता झुंझुनू व कनिष्ठ अभियंता जलदाय विभाग मंडावा के खिलाफ  न्यायालय के आदेश कि अवमानना के नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उल्लेखनिय है की सुरेश सैनी मंडावा से वार्ड 1 के पार्षद एडवोकेट राजकुमार सैनी का भाई है।
Share This Article
Leave a Comment