नवाबगंज कोतवाल धनंजय सिंह का विदाई समारोह में फूल माला पहनाकर उपहार देकर ढोल धमाकों से विदा किया-आँचलिक ख़बरें-अखलाक अंसारी

By
1 Min Read
maxresdefault 68

 


धनंजय सिंह के विदाई समारोह में सीओ नवाबगंज व पूरा पुलिस स्टाफ धनंजय सिंह को फूल माला पहनाकर विदा किया उन्होंने कभी भी किसी पुलिस स्टाफ को अपने से अलग नहीं समझा वह अपना भाई मानते थे और परिवार जैसे सभी पुलिस को रखते थे थाना स्टाफ में नितिन शर्मा जावेद पंकज त्यागी कस्बा इंचार्ज सभी हल्का इंचार्ज मौजूद रहे साथी विश्व हिंदू परिषद के अखिलेश गंगवार प्रशांत उर्फ लालू गुप्ता बंगाली बाबू कमलेश पांडे सभी लोगों ने फूल माला पहनाकर उपहार देकर ढोल धमाकों से विदा किया पूरे पुलिस स्टाफ ने जोर शोर से उनका स्वागत किया

Share This Article
Leave a Comment