Government Senior Secondary School Bastali: विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई स्कीम बुनियाद लेवल- 2 परीक्षा में School Bastali के दो छात्रों ने यह परीक्षापास किया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी विद्यालय के छात्रों ने परीक्षा पास किया है। पहले भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम सहरानिय रहा था।
School Bastali करनाल जिले में पहले स्थान पर
अब की बार भी School के दो विद्यार्थियों ने बुनियाद परीक्षा को पास कर विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य सतीश शर्मा ने बताया कि अध्यापकों की मेहनत से यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि साफ सफाई मे School करनाल जिले में पहले स्थान पर है। सफाई के साथ-साथ विद्यालय में सोलर सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, पंखे, पार्क और खेल परिसर सहित सभी सुविधाएं बच्चों को दी जा रही हैं। सुविधाओं के साथ-साथ पढ़ाई भी अध्यापक बहुत अच्छे तरीके से करवाते हैं।
अब विद्यार्थियों को यह लग रहा है कि हम अपने सपनों और लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे। जिसमें बुनियाद परीक्षा परिणाम में गगन और विकास ताजा उदाहरण है। जिन्होंने बुनियाद की Exam पास की और अध्यापकों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर गुलशन कुमार, संजीव कुमार, ज्योति कुमार, धर्मबीर, सुनीता, अनुपम और गुरविंदरजीत कौर मौजूद रहे।
निसिंग/ जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre