Haryana News: लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर Supplementary Randomization का कार्य जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read

बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट का किया Supplementary Randomization

कुरुक्षेत्र:- लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट का राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से Supplementary Randomization का कार्य किया गया।

Supplementary Randomization
Supplementary Randomization

इस मौके पर लाडवा के लिए 272 बीयू, 11 सीयू और 11 वीवीपैट का Supplementary Randomization किया गया। इसी प्रकार शाहबाद के लिए 232 बीयू, 10 सीयू, 10 वीवीपैट, थानेसर के 256 बीयू, 11 सीयू और 10 वीवीपैट तथा पिहोवा के लिए 256 बीयू, 11 सीयू और 10 वीवीपैट का Supplementary Randomization किया गया।

4

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि बुधवार को राजनीतिक दलों की मौजूदगी में ईवीएम द्वितीय रेंडमाइजेशन की जाएगी। यहां यह भी बता दें कि पहले भी चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार ईवीएम, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट की रैंडमाइजेशन की जा चुकी है। इस मौके पर एडीसी डा. वैशाली शर्मा एसडीएम सुरेंद्र पाल, एसडीएम अमन कुमार, एसडीएम नसीब कुमार, एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, चुनाव तहसीलदार सरला, चुनाव कार्यालय से सहायक मीनू आदि उपस्थित थे।

कुरुक्षेत्र से अश्विनी वालिया

Visit Our Social Media Pages

इसे भी पढ़े- मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने Toll free number व एप जारी किए है :सरला

Share This Article
Leave a comment