दिल्ली में वायु प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए Odd-Even System को लागू करेगी सरकार

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read

दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार दिल्ली में Odd-Even को लागू करेगी।

सरकार के पास Odd-Even को लेकर दो स्टडी है, जिसे सुप्रीम कोर्ट में होने वाली अगली सुनवाई के दौरान पेश किया जाएगा। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट जो आदेश देगा, उसी के मुताबिक दिल्ली सरकार निर्णय लेगी।

वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन कराने को लेकर बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक के उपरांत पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को कंट्रोल करने को लेकर कई अहम आदेश जारी किए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में डीपीसीसी को निर्देश दिया गया है कि वो गुरुवार तक कनॉट प्लेस स्थित स्मॉग टावर को पूरी क्षमता के साथ शुरू करे।

Odd-Even System को लागू करेगी सरकार

 

 

साथ ही रियल टाइम सोर्स अपोर्शनमेंट स्टडी को दोबारा शुरू किया जाए और उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करे। इसके अलावा, कल से स्पेशल एंटी ओपन बर्निंग अभियान चलाया जाएगा। मीटिंग में ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत और राजस्व मंत्री आतिशी भी मौजूद रहे।

दिल्ली में वायु प्रदूषण कंट्रोल करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट से मिले निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को दिल्ली सचिवालयस में सभी संबंधित विभागों के उच्च स्तरीय बैठक की।

बैठक के उपरांत उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश और कैबिनेट के निर्णय से कनॉट प्लेस में स्मॉंग टावर लगाया था। उसे डीपीसीसी के चेयरमैंन ने अवैध तरीके से बंद कर दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने उसे दोबारा प्रारम्भ करने का निर्देश दिया। इसके आलावा, जिस रियल टाइम सोर्स अर्पोशनमेंट स्टडी को अवैघ तरीके से बंद कर दिया था, उसे भी दोबारा चालू करने और उसके डाटा को तत्काल जारी करने का निर्देश दिया है।

मंत्री गोपाल राय कहा कि पिछले एक सप्ताह से मैं केंद्र सरकार से आग्रह कर रहा था कि वायु प्रदूषण पूरे उत्तर भारत की समस्या है और उत्तर भारत के चारों राज्य और केंद्र सरकार के साथ मिलकर कोई संयुक्त कार्य योजना बनाकर कार्यांवित नहीं करेंगे तब तक प्रदूषण से निपटना संभव नहीं होगा।

दिल्ली सरकार ने दिल्ली में सीएक्यूएम के आदेशानुसार ग्रेप 1, ग्रेप 2, ग्रेप 3 और ग्रेप 4 को लागू किया है लेकिन दिल्ली से सटे राज्यों की सरकारें पूरी तरह से उदासीनता दिखा रही हैं। अब उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद केंद्र सरकार संयुक्त बैठकें करेगी और निर्णयों को जमीन पर उतारा जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी साफ कर दिया है कि पटाखों पर प्रतिबंध पूरे देश में लागू किया जाए और राज्य सरकारें अपने-अपने राज्यों में इस प्रतिबंध को लागू करें। इससे दिवाली के समय जो प्रदूषण बढ़ने का खतरा मडरा रहा है, उस पर काबू किया जा सके।

Open Burning

पर्यावरण मंत्री ने बताया कि दिल्ली में जो ओपन बर्निग की घटनाएं होती है और जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने का निर्देश जारी किया था, उसके लिए हमने एम.सी.डी., डी.पी.सी.सी. व राजस्व विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों की 611 टीमें बनाई है।

Odd-Even System को लागू करेगी सरकार

एंटी ओपन बर्निंग अभियान के तहत गुरुवार से स्पेशल अभियान चलाया जाएगा। ये सभी टीमें दिल्ली में ओपन बर्निंग की घटनाओ की निगरानी और उसे रोकने का काम करेंगी।

मंत्री ने कहा कि सर्वाेच्च न्यायालय ने निर्देश जारी किया है कि राजधानी में केवल दिल्ली में पंजिकृत ऐप आधारित टैक्सियों के चलाने की ही अनुमति दें। इस आदेश के अमल के लिए हमने परिवहन आयुक्त को आवश्यक निर्देश जारी कर दिया है।

Odd-Even System Study

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि Odd-Even के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने इसके प्रभाव के बारे में स्टडी का जिक्र किया था। इस सबंध में दो स्टडी किया गया है।

पहली स्टडी हावर्ड एवं शिकागों विश्वविद्यालय की संयुक्त स्टडी है और दूसरी दिल्ली टेक्निकल विश्वविद्यालय की है। इन दोनों की स्टडी रिपोर्ट को अगली सुनवाई पर सर्वाेच्च न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और सुप्रीम कोर्ट का जैसा आदेश होगा, उसी के अनुसार इस पर निर्णय लिया जाएगा।

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े:विधायिका जयदेवी कौशल ने किया नि:शुल्क दलहन व तिलहन की मिनी किट का वितरण

Share This Article
Leave a comment