गीता निकेतन विद्यापीठ में बच्चों ने धूमधाम से मनाई Guru Nanak Jayanti

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
Guru Nanak Jayanti

गीता निकेतन विद्यापीठ निसिंग में Guru Nanak Jayanti पर्व के उपलक्ष्य में बच्चों ने गुरु नानक देव जी के जन्मदिन से दो दिन पूर्व गुरु वाणी, शब्द तथा Guru Nanak देव जी की शिक्षाओं का स्कूल परिसर में व्याख्यान किया गया। इस अवसर पर अध्यापिका एकता कौर ने गुरु नानक देव के जीवन के विषय में बच्चों को बताते हुए कहा कि हमें गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं के अनुसार चलना चाहिए ।

स्कूल प्रबंधक प्रेमपाल सिंह चौहान ने बच्चों को Guru Nanak Jayanti जी की शिक्षाओं पर अमल करने का संदेश दिया तथा उन्होंने बताया की गीता निकेतन विद्यापीठ निसिंग में समय-समय पर विभिन्न महान संतो के विषय में बच्चों को अवगत कराया जाता है। उन्होंने कहा कि गुरु नानकदेव ने सभी को अपने अंदर की बुराइयों को समाप्त कर जीवन को प्रकाशित करने का रास्ता दिखाया।

इसीलिए नानक जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में भी मनाया जाता है। प्रेमपाल सिंह चौहान ने गुरु पर्व की सभी बच्चों तथा सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के बाद बच्चों तथा सभी अध्यापकों को प्रसाद वितरित किया गया। इस उपलक्ष्य पर स्कूल के सभी अध्यापक तथा अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

बाबू अनन्त जनता महाविद्यालय में भारतीय संविधान दिवस एवं राष्ट्रीय कैडेट दिवस मनाया गया

बाबू अनन्त राम जनता महाविद्याल कौल में प्राचार्य डॉ. ऋषि पाल की अध्यक्षता में राजनीति विज्ञान विभाग एवं एन. सी. सी. के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय संविधान दिवस एवं राष्ट्रीय कैडेट दिवस के रूप मनाया गया।यह दिवस राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉ. ममता रानी एवं लैफ्टिनेंट डॉ. अमित कुमार एन. सी. सी. आफिसर के कुशल निर्देशन में सम्पन्न किया गया।

इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग एवं एन. सी. सी. की ओर से अपना निबंध लेखन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय से लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया और शपथ ग्रहण कार्यक्रम में संविधान एवं संस्कृति की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ ली। सभी प्रतिभागियों ने भारतीय संस्कृति, जय जवान जय किसान, बालश्रम वर्तमान समय में संविधान की प्रासंगिकता, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, महिलाओं के संवैधानिक अधिकार पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर निबंध के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों और श्रोताओं ने भाग लिया और निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. कुसम, डॉ. अमनदीप कौर डॉ. विशम्बर दास रहे।

निर्णायक मंडल द्वारा प्रदत्त परिणामानुसार प्रथम स्थान रूबी बी.ए . द्वितीय वर्ष ने , द्वितीय स्थान ज्योति बी.एस. सी. प्रथम ने एवं तृतीय स्थान वर्षा बी.ए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया । कार्यक्रम के अन्त में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉक्टर ऋषिपाल ने संविधान दिवस की शुभकामनाएँ एवं बधाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय का संपूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा।

Guru Nanak का सत्कार हम कभी ना भूले: कृष्ण आर्य

आर्य विद्यापीठ बस्तली में Guru Nanak Jayanti जी की जयंती के उपलक्ष में बच्चों ने अनेक प्रस्तुतियों के माध्यम से उनके जीवन पर प्रकाश डाला। स्कूल संचालक कृष्ण, आर्य सीमा आर्य व प्रिंसिपल सुनील कुमार ने गुरु नानक देव जी को पुष्पांजलि देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कृष्ण आर्य ने कहा कि हमें कभी भी गुरुओं का सत्कार नहीं भूलना चाहिए गुरु के बताए रास्ते पर चलकर हमें अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। प्रिंसिपल सुनील कुमार ने Guru Nanak देव जी के जीवन पर प्रकाश डाला।

उसके बाद बच्चों ने नानकसर गुरुद्वारा सिंघडा में और गुरुद्वारा चकदा में झांकियां निकाली और माथा टेकर अटूट लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर डीपी संजय कुमार गुनियाना, रमेश, विक्रमजीत, कमलजीत कौर और मनीषा सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे।

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े :Vote के प्रति किया जागरूक

निसिंग/जोगिंद्र सिंह

Share This Article
Leave a comment