District Magistrate Abhishek Anand की अध्यक्षता में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स एंड लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बैठक हुई संपन्न

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read

 District Magistrate Abhishek Anand ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षाअधिकारी को निर्देशित किया

चित्रकूट:- District Magistrate Abhishek Anand की अध्यक्षता में (एच ए एल) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स & लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बैठक, कैंप कार्यालय में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद चित्रकूट आकाछात्मक जिला है इसको अन्य जनपदों के समान स्तर पर लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
 बैठक में District Magistrate Abhishek Anand ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षाअधिकारी को निर्देशित किया की अपने-अपने विभागों में जहां समस्या है उसकी कार्य योजना बनाकर प्रेषित करें। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में जानकारी लिए एवं जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कुछ कमरे जर्जर हैं एच ए एल के जनरल मैनेजर श्री यश दत्त ने बताया कि कुछ कमरों को स्मार्ट क्लास भी बनाया जाएगा । उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से फॉर्मेट बनवाएं।
District Magistrate Abhishek Anand
District Magistrate Abhishek Anand  ने कहा कि सीएचसी पीएचसी सेन्टर पर कोई समस्या हो तो वहां पर एच ए एल की द्वारा कार्य कराया जा सकता है जिस पर जनरल मैनेजर यश  दत्ता ने बताया कि इसमें कुछ कीट दिया जा सकता है एवं आवश्यकता के अनुरूप कार्य योजना बनाकर दें ।  वीएचएसएनडी  सेशन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने पर चर्चा हुई जिसका मॉनिटरीग केंद्र कलेक्टरेट सोनेपुर में रहेगा बीएचएसएनडी सेशन स्थलों पर तब पता चल पाएगा कि कितने केस आए हैं उस पर नजर रखा जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उस स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा जहां से बीएचएसएमडी का सेशन चल रहा है ।
District Magistrate Abhishek Anand ने कहा कि सीएसआर फंड से जो कार्य होगा कम से कम 3 वर्ष की गारंटी रहनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  अमृतपाल कौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉक्टर भूपेश द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  लव प्रकाश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीड़ी विश्वकर्मा, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के जनरल मैनेजर यश दत्ता , हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक विपुला शरन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित है।
                                                                                                                                                  चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Share This Article
Leave a Comment