राशन सामग्री वितरण की सूचना संबंधित अधिकारी को भी दे भामाशाह-आंचलिक ख़बरें-प्रदीप गढ़वाल

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 04 01 at 9.04.07 PM 1

झुंझुनू । जिला कलक्टर उमरदीन खान ने कोरोना वायरस के दौरान लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं राशन सामग्री उपलब्ध करवाने वाले भामाशाह, स्वयंसेवी संस्थान सहित सभी ऎसे लोग जो इस काम में लगे हुए है उनसे कहा है कि वे जहां भी राशन सामग्री की सप्लाई दे, उसकी सूचना शहर में नगर परिषद/नगर पालिका तथा ग्राम स्तर पर विकास अधिकारी को आवश्यक रूप से देवें, ताकि सभी लोगों को समान रूप से इसका वितरण किया जा सके। वे बुधवार को कलेक्टे्रट सभागार में भामाशाहों को सम्बोधित कर रहे थे।

जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में प्रभावी लॉक डाउन के दौरान प्रशासन सहित अन्य सामाजिक संगठन एवं भामाशाह भी जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं राशन सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं। सूचना नहीं देने के कारण कही जगह एक से अधिक बार तथा कई जगह एक बार भी सप्लाई नहीं होने की सूचना मिल रही है। इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए यह सिस्टम बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कोई व्यक्ति अगर खाद्य सामग्री वितरित करवाना चाहता है, तो वह संबंधित स्थानीय निकाय तथा पंचायत समिति में भिजवा सकता है। जिला कलक्टर ने कहा कि भामाशाह यथा संभव धन राशि भी भेट कर रहे है। उन्होंने बताया कि यह राशि केवल प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष, नगर निकाय एवं पंचायत समितियों में ही देवें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, नगर परिषद आयुक्त सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment