Sarita व Priyanka का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में हुआ सम्मान

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Sarita व Priyanka का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में हुआ सम्मान
Sarita व Priyanka का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में हुआ सम्मान

Sarita व Priyanka के अलावा  180 मातृ शक्तियों का झोटवाड़ा के सियाराम मैरिज गार्डन में हुए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सम्मान किया गया

झुंझुनू। स्वर्णकार सेवादल के तत्वावधान में सोनी समाज की सरकारी नौकरी में सेवारत मातृशक्तियों का सम्मान रविवार को जयपुर में किया गया। रिटायर्ड शिक्षक विश्वनाथ सीगड़ ने बताया कि झोटवाड़ा के सियाराम मैरिज गार्डन में हुए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में जाखल की प्रियंका पत्नी अशोक कुमार व सुलताना की Sarita पत्नी रतनलाल रुंडवाल सहित 180 मातृ शक्तियों का सम्मान किया गया।

aanchalikkhabre.com Sarita व Priyanka

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाली बालिकाओं को भामाशाह द्वारा सोने की अंगुठियां पहनाई गई। इस दौरान नाटक के माध्यम से बेटी को भी बेटे की तरह लालन पालन किए जाने व समान दर्जा दिए जाने का संदेश दिया। भामाशाह धर्मेंद्र कुमार सोनी का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में समाज की वे महिलाएं सरकारी सेवा में शिक्षिका, नर्सिंग ऑफिसर, डॉक्टर, सीए, इंजीनियर, वकील, पोस्टमास्टर व बैंक अधिकारी के अलावा किसी भी श्रेणी में सेवारत प्रदेश की 180 महिलाओं का सम्मान किया गया हैं। साथ ही समाज के पदस्थ सरपंच, पंच व पार्षद महिलाओं का संस्था द्वारा सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मांगीलाल बूटन, अशोक भांवर, राधेश्याम रुंडवाल, हंसराज, बाबूलाल सोनी, रूपचंद जालू, विजय कुमार नारनोली, ओंकारमल, नितेश जालू द्वारा सम्मान किया गया। संस्थापक निरंजन कड़ेल, मधु भामा, लक्ष्मीकांत सुनालिया, प्रदेश महामंत्री आरती भामा, प्रभारी मुरलीधर कड़ेल, उपाध्यक्ष राजेश जडिय़ा, मुकुल सोनी, बजरंग लाल सीगड़, सीतल बेंवाल, राकेश कड़ेल, सुशील भामा, पुखराज सोनी, मंजू, किरण, माया आदि मौजूद रही।

 

संजय सोनी,  झुंझुनू 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Shekhawati हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला 19 जनवरी से

Share This Article
Leave a comment