Shekhawati हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला 19 जनवरी से

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Shekhawati हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला 19 जनवरी से
Shekhawati हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला 19 जनवरी से

Shekhawati हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले का आयोजन इस वर्ष 19 से 28 जनवरी तक ग्रामीण हाट आबूसर में किया जाएगा

झुंझुनू । Shekhawati हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले का आयोजन इस वर्ष 19 से 28 जनवरी तक ग्रामीण हाट आबूसर में किया जाएगा। मेले में विभिन्न दिवसों में परम्परागत ग्रामीण खेलकूद एवं आकर्षक प्रतियोगिताओं के साथ -साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने बताया कि मेले को इस बार और भी आकर्षक बनाने के प्रयास किए जा रहे है।

Shekhawati हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला 19 जनवरी से
Shekhawati हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला 19 जनवरी से

मेले में दैनिक उपयोग की समस्त सामान्य उत्पादों तथा लघु उद्योग व हस्तशिल्प के उत्पादों की स्टॉल्स लगाई जाएगी। मेले में देश प्रदेश के विभिन्न स्थानों के उद्यमियों की स्टाल्स लगाई जाएगी। इच्छुक उद्यमी उद्योग केन्द्र के कार्यालय में आकर स्टाल बुक करवा सकते हैं।

मेले में 20 जनवरी को सुबह 11 बजे से लेमन स्पोन रेस, जलेबी रेस जैसी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वहीं 21 जनवरी को सुबह 11 बजे सितोलिया (महिला) व दोपहर 2 बजे से रूमाल झपट्टा (महिला) प्रतियोगिता आयोजित होगी।

वहीं 22 को सुबह 11 बजे से हरदड़ा (पुरूष) व दोपहर 12 बजे से दादा पोता दौड़ प्रतियोगिता, 23 जनवरी को सुबह 11 बजे से महिला तीन टांग की दौड़ व दोपहर 2 बजे से महिला म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, 24 जनवरी को सुबह 11 बजे से महिला द्वारा मटका दौड़ व दोपहर 2 बजे से रस्सा कसी (महिला एवं पुरूष) प्रतियोगिता एवं 25 जनवरी को सुबह 10 बजे से वॉलीवॉल प्रतियोगिता समैसिंग (पुरूष) तथा 27 जनवरी को सुबह 10 बजे से कबड्डी प्रतियोगिता (महिला) आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिताओं के प्रायोजक Shekhawati पब्लिक स्कूल हेतमसर रहेगा।

मेले में 20 जनवरी को श्रीबालाजी टेण्ट हाउस के सौजन्य से सोलो डान्स प्रतियोगिता, 21 जनवरी को होटल मिड टाउन के सौजन्य से डान्स रंगीलों राजस्थान, 22 जनवरी को बज्म, मौसिकी संस्था द्वारा गीतों भरी शाम, 23 जनवरी को रीको लिमिटेड के सौजन्य से अन्तर विद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता, 24 जनवरी को ढूकिया हॉस्पिटल के सौजन्य से अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता, 25 एवं 26 जनवरी को पर्यटन विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक प्रस्तुति तथा 27 जनवरी को जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाल यूनिवर्सिटी चूडै़ला के सौजन्य से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

 

संजय सोनी, झुंझुनू 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – JJT यूनिवर्सिटी में कल से शुरू होगी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप

Share This Article
Leave a comment