JJT यूनिवर्सिटी में कल से शुरू होगी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
JJT University कैम्पस में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच
JJT University कैम्पस में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच

JJT यूनिवर्सिटी कल(10 जनवरी) से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन करवाया जाएगा

झुंझुनू । जगदीशप्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय परिसर में 10 जनवरी से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो (महिला-पुरुष वर्ग) शुरू हो रही है जिसमें देश के 120 यूनिवर्सिटीज के तकरीबन 800 प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। प्रतियोगिता की विभिन्न श्रेणियों व भार वर्गों में 31 स्वर्ण पदक, 31 रजत पदक व 62 कांस्य पदक दांव पर रहेंगे।

37

सोमवार को JJT यूनिवर्सिटी झुंझुनू के प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 10 जनवरी से जेजेटी यूनिवर्सिटी कैंपस में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन करवाया जाएगा जो 13 जनवरी तक चलेगी। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ बलजीत सिंह करेंगे जबकि उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला करेंगे।

उद्घाटन कार्यक्रम में ओलम्पिक 2024 क्वालीफाई पहलवान अंतिम पंघाल व ओलम्पिक क्वालीफाई तीरंदाज शीतल देवी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। दोनों प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को मंगलवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अर्जुन अवार्ड से सम्मानित करेगी। कार्यक्रम में JJT यूनिवर्सिटी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों व एशियन गेम्स, वल्र्ड चैम्पियनशिप में मेडलिस्ट व इसी शैक्षणिक सत्र के दौरान ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी और रीजनल इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स की विजेता टीमों व खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा।

डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि चैम्पियनशिप में 120 यूनिवर्सिटी के तकरीबन 700 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस दौरान कियोगी व पुनसे इवेंट्स के महिला व पुरुष वर्ग के विभिन्न भार वर्ग मुकाबलों में 31 स्वर्ण पदक, 31 रजत पदक व 62 कांस्य पदक के लिए मुकाबले होंगे। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैम्पियनशिप मुकाबलों के लिए एआईयू ऑफिशियल्स, यूनिवर्सिटीज टीमों व उनके मैनेजरों का आना शुरू हो गया है।

चैम्पियनशिप को सफल बनाने के लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा विभिन्न कमेटियों का गठन कर दिया गया है। इस अवसर पर JJT  यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अजीत कुमार, निदेशक सम्पदा इंजीनियर बालकृष्ण टीबड़ेवाला, परामर्श समिति सदस्या डॉ मधु गुप्ता, खेल आयोजन सचिव डॉ अरुण कुमार, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ अमन गुप्ता, शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल डॉ मनोज गोयल, असिस्टेंट रजिस्ट्रार कपिल जानू, पीआरओ डॉ रामनिवास सोनी, इंचार्ज मीडिया व पब्लिसिटी लवेश शर्मा भी उपस्थित रहे।

JJT यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि 60 किलोमीटर क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को तरासेगा JJT

JJT यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने कैम्पस के 60 किलोमीटर दायरे में खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की है। उन्होंने कहा कि आज जेजेटी यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी एशियन गेम्स, वल्र्ड चैंपियनशिप में पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

इसमें राजस्थान के खिलाडिय़ों का प्रतिनिधित्व बढ़े इसके लिए जेजेटी यूनिवर्सिटी अलग-अलग खेलों की एकेडमी शुरू करेगा ताकि आसपास के इलाके के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को बेहतर मंच मिले और वह अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए इलाके का नाम रोशन कर सकें।

उन्होंने बताया कि जेजेटी यूनिवर्सिटी जनवरी के अंत में नार्थ-वेस्ट इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट चैम्पियनशिप, फरवरी अंत में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट चैम्पियनशिप के साथ-साथ ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप (महिला-पुरुष वर्ग) का आयोजन किया जाएगा। जो किसी भी विश्वविद्यालय के लिए लगातार इतने आयोजन करना बड़े गर्व की बात है।

 

संजय सोनी, झुंझुनू

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Shree Ram मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अक्षत वितरण कार्यक्रम जारी

Share This Article
Leave a comment