भू-माफियाओं के विरुद्ध प्रशासन ने चलाया अभियान-आँचलिक ख़बरें-कपिल धाकड़

News Desk
By News Desk
2 Min Read
sddefault 113

रन्नोद में महाविद्यालय की भूमि कराई अतिक्रमण मुक्त
शिवपुरी, 29 जनवरी 2022/ जिले में प्रशासन द्वारा माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा अनुविभागों के एसडीएम सहित सभी राजस्व अधिकारियों को शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य स्तर पर भी लगातार इसकी समीक्षा की जाती है। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार रन्नौद में प्रशासन और पुलिस की टीम ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की है और रन्नौद में शासकीय महाविद्यालय की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है।

तहसीलदार रन्नोद प्रेमलता पाल ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय रन्नोद के लिए आवंटित हुई भूमि का ग्राम रन्नौद के भूमि सर्वे क्रमांक 2671/1 रकवा 2.07, 2671/2 रकवा 1.40, 2672/9 रकवा 0.60 है। इस भूमि पर रिकू पुत्र रामसिंह, रंजीत पुत्र रामसिंह, हरजिन्दर कौर, घम्पालाल पुत्र देऊआ का मकान बना है एवं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर खेती भी की गई थी। मौके पर गेहूं, धनिया और सरसों की फसल बोई गई थी। अतिक्रमणकारियों द्वारा सूचना उपरांत भी शासकीय महाविद्यालय रन्नौद को आवंटित हुई भूमि को कब्जा मुक्त नहीं किए जाने पर तहसीलदार प्रेमलता पाल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया। साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी है।

Share This Article
Leave a Comment