IGNOU: ग्रेजुएशन करने वालो स्टूडेंट्स का फ्री में हो रहा दाखिला

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
IGNOU: ग्रेजुएशन करने वालो स्टूडेंट्स का फ्री में हो रहा दाखिला

IGNOU: इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक डा. धर्मपाल ने जानकारी देते हुए बताया की यदि कोई विद्यार्थी नौकरी करते हुए या अपना काम करते हुए उच्च शिक्षा हासिल करना चाहता है तो इग्नू की दूरस्थ शिक्षा प्रणाली ऐसे विद्यार्थियों के लिए एक अवसर की तरह है। इग्नू में जुलाई 2024 सेशन के लिए एडमिशन अभी चल रहे है। इग्नू के विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में 300 से अधिक पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले सकते है।

काम और पढ़ाई का सही संतुलन बनाती है IGNOU – डॉ धर्म पाल

उन्होंने कहा कि आज का युवा अपने पैरों पर खड़ा होकर आत्मनिर्भर बनना चाहता और IGNOU ऐसे सभी युवाओं को मौका देती है के वह अपने काम काज करते करते इग्नू से उच्च शिक्षा भी ले सकते है। आज अनेकों ऐसे विद्यार्थी है जो इग्नू के माध्यम से उच्च शिक्षा हासिल कर रहे है साथ में अपना काम काज या कॉम्पिटिशन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। प्रवेश के लिए कोई भी अधिकतम आयु सीमा नहीं है।

दाखिले के लिए उम्मीदवारों को फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, शैक्षिक योग्यता के प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र और बीपीएल प्रमाण पत्र (योग्य होने पर) की स्कैन की गई कॉपी की जरूरत होगी। उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में अध्ययन का तरीका, प्रोग्राम का प्रकार, मुख्य विषय की जानकारी भरनी होगी। आवेदन फॉर्म में गलती होने पर उसे सुधारने का मौका दिया जाएगा।

इन पाठ्यक्रमों में निःशुल्क प्रवेश उपलब्ध है

उन्होंने बताया की ऐसे एससी-एसटी विद्यार्थी जिन्होंने अभी 12वीं की परीक्षा पास की है वे सभी IGNOU तीन ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों बीए, बीएससी और बीकॉम कोर्स में फ्री एडमिशन ले सकते हैं। फ्री एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स के माता पिता की इनकम ढाई लाख रुपये सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए. उन्हें सिर्फ 500 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस और डेवलपमेंट फीस देनी होगी। इग्नू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन वेबसाइट इग्नूएडमिशन.समर्थ.ईडीयू.इन पर जाकर कर सकते है। इग्नू में एडमिशन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है।

 

कुरुक्षेत्र (अश्विनी वालिया)

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhbare

Facebook:@Aanchalikkhbare

Twitter:@Aanchalikkhbare

इसे भी पढ़े: स्वतंत्र व निष्पक्ष Election करवाना अधिकारियों की नैतिक जिम्मेदारी

Share This Article
Leave a comment