यूपी के बरेली में शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से इनकार करने का मामाले में पीड़िता एक बार फिर से एसएसपी कार्यालय में गुहार लगाने पहुंची। इस बार पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय के बाहर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उसकी मांग थी कि या तो उसकी शादी करा दी जाए या फिर उसे आत्महत्या करने की अनुमति दे दी जाए। उसका आरोप यह भी है कि पिछली बार जब वह एसएसपी कार्यालय आई थी उसके बाद भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। जिसकी वजह से उसे धरना प्रदर्शन करना पड़ा है। हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे समझा बुझाकर आश्वासन दिया है।
सोमवार को एसएसपी कार्यालय में परिवार के साथ पहुंची पीड़िता धरने पर बैठ गई। उसने अपने हाथ में एक पोस्टर लिया जिस पर लिखा था कि मेरी शादी कराओ या फिर मुझे फांसी लगाने की अनुमति दो। जिसके बाद जब उस पर पुलिस कर्मियों पर पड़ी तो उन्होंने उसे समझाना बुझाना शुरू कर दिया। साथ ही आश्वासन भी दिया कि उसके साथ न्याय किया जाएगा। काफी देर समझाने के बाद पीड़िता ने अपना धरना खत्म किया।
दरअसल, भुता थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विधवा महिला की बेटी की शादी बरेली में सुभाषनगर थाना क्षेत्र में तय हुई थी। बताया जा रहा है कि पिछले साल 14 नवंबर 2021 में सगाई और टीके की रस्म भी हो चुकी है, जिसके बाद युवक और युवती की मोबाइल पर बातें भी होने लगीं।
साथ ही दोनों बाहर भी घूमने जाने लगे। आरोप है कि युवक ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। वहीं जब दूसरी बार उसकी बेटी ने उसके साथ शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया। तो अब युवक शादी नहीं करने की धमकी दे रहा है। आरोप तो यह भी है कि यवुक युवती को शादी होने से पहले ही अपने साथ रखना चाहता है और कहता है कि अभी शादी का बहुत समय है अगर युवती को उसके साथ नहीं रहने दिया तो वह अधिक दहेज की मांग करेगा।