Illegal Weapons के साथ हत्या का प्रयास की घटना के फरार एक मुल्जिम को गिरफ्तार किया
झुन्झुनू। जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू देवेन्द्र कुमार बिश्नोई आई.पी.एस. के निर्देशानुसार , अति . पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू गिरधारीलाल शर्मा आरपीएस के मार्गदर्शन व गोपाल सिंह ढाका ( RPS ) , वृताधिकारी वृत बुहाना के निकट सुपरविजन मे विक्रम सिंह उ ० नि ० थानाधिकारी थाना सिंघाना द्वारा मुल्जिम विजय उर्फ मिन्टू गुर्जर को Illegal Weapons सहित गिरफ्तार किया गया ।
घटना विवरण दिनांक 14.12.2023 को जरिये मुखबीर खास इतला मिली कि प्रकरण सं 0 263 / 2023 धारा 323,341,382 भादस थाना सिंघाना में वांछित मुल्जिम विजय उर्फ मिन्टू पुत्र लीलाराम जाति गुर्जर निवासी ईश्कपुरा थाना सिंघाना अपने घर पर आया हुआ है , जिसकी तलाश हेतू थाना से भोमाराम एचसी 89 को मय जाप्ता के रवाना किया गया । आरोपी बावर्दी पुलिस को देखकर अपने घरों से कीकरों की तरफ भागने लगा जिसको पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया व तलाशी ली गई तो पेंट की बैल्ट के नीचे एक पिस्टल मिला ।
पुलिस कार्यवाही विवरण • मौके पर मुलजिम के कब्जे से मिले Illegal Weapons पिस्टल के संबंध में लाईसेंस / अनुज्ञा पत्र के संबंध में पूछा गया तो अपने पास कोई लाईसेंस नही होना बताया । जिस पर Illegal Weapons पिस्टल को जरिये फर्द जप्त किया गया व मुलजीम को गिरफ्तार किया जाकर थाना पर प्रकरण अंतर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान जारी है ।
गिरफ्तारशूदा मुलजीम निम्न प्रकरणों में वांछित है प्रकरण सं ० 158 / 23 थाना खेतडीनगर प्रकरण सं ० 263 / 23 थाना सिंघाना 3. प्रकरण सं ० 129 / 23 थाना खेतड़ी गठित टीम -. विक्रम सिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सिंघाना पुलिस थाना सिंघाना पुलिस थाना सिंघाना पुलिस थाना सिंघाना भोमाराम एचसी 89 प्रवीण कुमार कानि 0 146 निवेश शर्मा कानि ० 476 प्रो ० रवि कुमार कानि 0 1463 प्रो ० पुलिस थाना सिंघानागिरफतारशुदा मुलजीम
फायरिंग कर हत्या का प्रयास के दो माह से फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार
देवेन्द्र कुमार बिश्नोई IPS पुलिस अधीक्षक , जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार गिरधारीलाल शर्मा RPS के मार्गदर्शन व शिवरतन गोदारा RPS वृताधिकारी , वृत चिडावा के सुपरविजन में भजनाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सूरजगढ द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा ग्राम उरीका में फायरिंग कर हत्या का प्रयास के दो माह से फरार चल रहे नामजद आरोपीयों प्रमोद सिंह व रोहित सिंह को उरीका से किया गिरफ्तार |
घटना विवरण : – दिनांक 14.10.2023 को परिवादी सोगबीर सिंह पुत्र सवाईसिंह जाति राजपुत निवासी उरीका ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 13.10.23 को शाम को सनय करीब 7 पीएम पर मै कालु नायक कि दुकान के बाहर आया था । तभी अचानक से 3 मोटरसाईकिल से 6-7 लडके आए जिनमें प्रवीन नेघवाल प्रमोद राजपुत , रोहित राजपुत को मैं जानता हूं जो मेरे गांव के है।
फायर प्रवीन मेघवाल ने मेरे को देखकर मेरी तरफ हथियार को तानकर एक फायर किया जो मेरे सिर के उपर के गोली निकली वे साथ आए सभी लडकों ने मेरे को गाली देते हुए कहा साले को जान से मारेंगें सभी लडकों के हाथ मे डंडे और लोहे की राड थी । मेरे चिलाने से गांव के कई व्यक्ति आने उक्त लडके 3 मोटरसाइकलो से भाग गये इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।
पुलिस कार्यवाही : – गठित टीम द्वारा बाद घटना के रूपोस चल रहे आरोपीगण की गिरफतारी हेतु उनके मश्कन व सम्भावित स्थानो हरियाणा राज्य के लुहारू , हिसार , महेन्द्रगढ , सतनाली व अन्य स्थानों पर तलाश हेतु बार बार दबीश दी गई । दिनांक 14.12.2023 को जरीये मुखबीर खास इतला मिली की फरार आरोपी अपने मश्कन आये हुए है जिस पर टीम द्वारा आरोपीगण के घर पर दबीश दी जाकर आरोपी प्रमोद सिंह व रोहित सिंह को ग्राम उरीका से गिरफ्तार किया गया ।
गठित टीम भजनाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सूरजगढ ।
महावीर प्रसाद एचसी 128 पुलिस थाना सूरजगढ । अनिल कुमार कानि 315 पुलिस थाना सूरजगढ । सहीराम कानि 1180 पुलिस थाना सूरजगढ ।
विशेष योगदान : – अनिल कुमार कानि . 315 पुलिस थाना सूरजगढ़ ।
गिरफ्तार आरोपीगण :
1. प्रमोद सिंह उर्फ सुसीया पुत्र सुखबीर सिंह जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी उरीका जिला झुन्झुनू ।
2 रोहित सिंह पुत्र सुखबीर सिंह जाति राजपुत उम्र 20 साल निवासी उरीका जिला झुन्झुनू ।
चंद्रकांत बंका, झुन्झुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – BhajanLal Sharma के सीएम की शपथ लेने पर मनाई खुशी