उत्तर प्रदेश के हरदोई में पदाधिकारी गण अद्यापको के साथ बैठक कर बनाई अग्रिम रणनीति

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 27 at 62626 PM

नरेंद्र शुक्ला

मल्लावां/हरदोई: ब्लॉक संसाधन केंद्र मल्लावा पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया जिसमें विकास खण्ड मल्लावा के समस्त पदाधिकारी व भारी संख्या में शिक्षको ने बैठक में प्रतिभाग किया बैठक में शाशन से विभिन्न मांग पुरानी पेंशन बहाली को लेकर समस्त अद्यापक आंदोलनरत रहेंगे राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश,प्रतिकार अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाय, गत 10 वर्षों से पदोन्नति नही हुई अतिशीघ्र पूर्ण की जाय, शिक्षकों का जिले के अंदर पारस्परिक स्थानातरण किया जाये , लंबित एरियर का भुगतान समय से किया जाये , एरियर प्राप्त कर चुके शिक्षकों के मूल कागजात वापस किये जायें, माह की प्रथम तारीख को वेतन दिया जाय जैसे प्रमुख मांगों को लेकर अध्यापकों , पदाधिकारी गणों ने विचार विमर्श कर अग्रिम रणनीति बनाई इस बैठक में जिला कोषाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह, संतोष कुमार,योगेश कुमार, श्री कृष्ण, राजेश कुमार, मकरंद कुमार, अरविंद, रीमा कुशवाहा, सारिका देवी, चंद्रकांती देवी ,शिवेंद्र कुमार, अनुपम कनौजिया, वेद प्रकाश, आदेश कुमार , लाल सिंह, रामभरोसे,राजा रंकेश, आदर्श कुमार, रमेश कुमार , संगीता वर्मा जैसे ब्लॉक के विभिन्न शिक्षक गण भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment