Inauguration of community center: कुरुक्षेत्र राज्य मंत्री सरदार Sandeep Singh ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में समान रूप से कार्य किया है। क्षेत्रवाद, परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति को खत्म करके अंतोदय की नीति पर काम करते हुए सरकार ने अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है।

Sandeep Singh गांव जलबेहड़ा में कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन
जिसके सकारात्मक परिणाम देश हित में सामने आएंगे। राज्य मंत्री Sandeep Singh गांव जलबेहड़ा में कम्युनिटी सेंटर के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस ने सिर्फ लोगों से वादे किए थे कि गरीबों को हटाएंगे और देश को विकसित बनाएंगे। लेकिन उल्टा देश को आर्थिक तंगी और बेरोजगारी की तरफ धकेल दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 साल में ही देश को दुनिया में पांचवें पायदान पर लाकर खड़ा किया।

उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी प्रदेश की उन्नति के लिए दिन-रात प्रयास कर रहे हैं। गांव के सरपंच प्रतिनिधि राजेश शर्मा ने बताया कि लगभग 30 लाख रुपए की लागत से इस कम्युनिटी सेंटर का निर्माण किया गया है। जल्द ही इसका विस्तार भी किया जाएगा। जिसका कार्य राज्य मंत्री संदीप सिंह के हाथों रविवार को विधिवत रूप से कराया गया।

राज्य मंत्री Sandeep Singh ने गांव के खिलाडिय़ों को क्रिकेट और कुश्ती के भेंट दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में खिलाडिय़ों को खेलों का सामान दिया जाएगा।

कार्यक्रम में महामंत्री जिंद्रपाल शर्मा, वॉइस प्रधान रेशम सिंह, कंवलजीत सिंह सरपंच, डॉक्टर चूहड़ सिंह, किसान मोर्चा से मनदीप सिंह विर्क, बलदेव शर्मा, दीपक पपनेजा पार्षद, डिंपल शर्मा, प्रीतम सिंह, जेपी मेहला, रविंद्र काजल, सुखबीर कलसा, विकल चौबे सहित कई लोग मौजूद रहे।
अश्विनी वालिया
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre