वांछित 10 हजार के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने पकड़ा-आंचलिक ख़बरें-आकाश

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 05 at 6.30.50 PM 1

बिधूना,औरैया। अछल्दा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक नाबालिक किशोरी को भगाने एवं बलात्कार पास्को समेत विभिन्न संगीन धाराओं में वांछित 10 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अछल्दा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक पिता ने 17 नवंबर 2020 को थाना अछल्दा में धारा 363 376 व पास्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मऊ कछपुरा के मूल निवासी एवं बिधूना कस्बे के दुर्गा मंदिर के समीप स्थित गली मुहल्ला किशोरगंज के हाल निवासी हरिओम दुबे पुत्र शंभू नाथ दुबे के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पुलिस द्वारा 17 अगस्त 2021 को किशोरी को उसके प्रेमी के किराए के मकान बिधूना से सकुशल बरामद कर लिया गया था और न्यायालय में पेश किया गया था जिसमें पुत्री द्वारा अपने प्रेमी के पक्ष में बयान दिए जाने से किशोरी को न्यायालय ने नारी निकेतन भेज दिया था और उसका प्रेमी हरिओम दुबे वर्ष 2020 से फरार चल रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। इसी के चलते अछल्दा थाना के उपनिरीक्षक मनीष कुमार ने उक्त इनामी अभियुक्त हरिओम दुबे को इंडियन पेट्रोल पंप बीरपुर अछल्दा गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया है। पूछे जाने पर थाना प्रभारी अछल्दा ललित कुमार ने बताया है कि पकड़े गए अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जाएगा और वहां से जेल भेजा जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment