नोडल अधिकारियों की बैठक प्रतिदिन सायं 5 बजे आयोजित होगी-कलेक्टर
झाबुआ, 03 जून, 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में सायं सम्पन्न हुई।
बैठक में कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए कि निर्वाचन में लगे सभी नोडल अधिकारियों की बैठक सायं 05 बजे प्रतिदिन नियमित होगी। बैठक में त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी की वन टु वन समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर मिश्रा ने कार्मिक प्रबंधन, कानून व्यवस्था, आदर्श आचरण संहिता, शिकायतों का पंजीयन, उनका निराकरण आयोग के विभिन्न पोर्टल, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर की उपलब्धता, निर्वाचन की जानकारी आयोग के वेब साइड पर उपलब्ध करना, पर्याप्त कम्प्युटर, प्रिन्टर एवं अन्य सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करना। ईव्हीएम प्रबंधन, मतदान केन्द्रों का निरीक्षण यहां पर व्यवस्था प्रबंधन एवं अन्य सुविधा मतदान सामग्री के संबंध में निर्देश, कन्ट्रोल रूम की स्थापना, मतगणना प्रबंधन, जिले का कम्युनिकेशन प्लान बनाना, निर्वाचन व्यय लेखा प्रशिक्षण, मीडिया मेनेजमेंट, पेड न्यूज, कोविड-19 के संबंध में प्रोटोकाल का निर्धारण, जल व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, टेलीफोन व्यवस्था के संबंध में चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर मिश्रा ने निर्देश दिए की सभी नोडल अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी आयोग के दिशा निर्देशअनुसार समय सीमा में कार्यवाही पूर्ण करें। किसी भी प्रकार का सहयोग की आवश्यकता हो तो तत्काल सूचित किया जावे। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो यह सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर सुनिल झा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एल.एन.गर्ग एवं सभी निर्वाचन में नियुक्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बीएमओ, सीएमओ और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।