नाले में फँसी तीन भैसों को कुशलता पूर्वक बाहर निकाला.टीम में तीन विभाग की महत्वपूर्ण योगदान रहा,
सतना जिले के कोठी कस्बे में दोपहर को, स्थानीय लोगों द्वारा झाली मोड़ के आगे, हनुमानजी मंदिर के बगल से बनी सकरे नाले में फँसी, तीन भैसों की जानकारी बताई।
जानकारी के मिलते ही तीनों विभागों के अधिकारी व कर्मचारी ने मिल, रेस्क्यू ऑपरेशन टीम गठित कर, आखिरकार कठिन परिश्रम के साथ सफलतापूर्वक ऑपरेशन सफल किया।
मुख्य भूमिका सुषमा रावत तहसीलदार कोठी एवं, उनकी टीम/ पूजा दुवेदी मुख्य नगर परिषद अधिकारी कोठी , नारयण दत्त तिवारी नगर पंचायत एव उनकी टीम/ भूपेन्द्र मणि पाण्डेय थाना प्रभारी एव उनकी टीम।
नाले में फँसी तीन भैसों को कुशलता पूर्वक बाहर निकाला-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment