यातायात विभाग ने इन्टरसेप्टर वाहन से की कार्यवाही-आंचलिक ख़बरें-महबूब अली

News Desk
3 Min Read
sddefault 38

पन्ना मे छतरपुर सतना बाईपास के पास यातायात विभाग ने इन्टरसेप्टर वाहन से की कार्यवाही। पन्ना का टिराफिक पुलिस हुआ हाई टेक ।

तेज रफ्तार से चलने वाले वाहन टिरक, बस, कार, मोटर साईकिल, चला रहे कई लोगो का हुआ चालान

पन्ना एसपी धर्मराज मीना ने संजय सिंह जादौन कि पदस्थापना पन्ना टिराफिक पुलिस मे कि है और इस हाई टैंक वाहन को हरि झंडी दिखा कर रवाना किया था उसके बाद पिछले 15 दिनों के हुए 20 चालान।
हलांकि अब वाहनो के तेज रफ्तार में भी कमी आई है वही चालान कटने के डर से डिराईवर धिमी गति से चलने लगे है ।

पन्ना यातायात को हाईटेक बनाने और दुर्घटना में लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने इंटरसेप्टर वाहन के जरिए अब लोगों के चालान काटना शुरू कर दिया है । इस वाहन का मतलब है कि जो चार पहिया वाहन 70 से अधिक की स्पीड पर चलेगा उसको यह मशीन 1 किलोमीटर पहले से ही ट्रैक कर लेगी और बाकायदा नंबर प्लेट सहित उसका चालान ऑटोमेटिक कट जाएगा इसकी शुरुआत विगत दिनों से पन्ना में लगातार चल रही है छतरपुर सतना बाईपास मार्ग पर ऐसे ही ट्राफिक के सूबेदार संजय सिंह जादौन ने अपनी टीम के साथ चलानी कार्रवाई की ।

पन्ना में दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात विभाग के द्वारा इंटरसेप्टर वाहन से वाहनों की स्पीड नाप कर तेज रफ्तार से वाहन चला रहे वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही है। बतादें कि आज यातायात विभाग के द्वारा जब चैकिंग कि जा रही थी तभी आंचलिक खबर के रिपोर्टर सहित अन्य रिपोर्टर भी मौके पर पहुंचे इस अत्याधुनिक तकनीक से लैस वहन मे लगे कैमरे से कैसे हर छोटे बड़े वाहनो कि स्पीड चैक कर उन्हें रोक कर समझाईश दी जाने के साथ चालान काटते है । छतरपुर अजयगढ़ बाईपास के पास चेकिंग लगाकर तेज गति से वाहन चलाने वाले लोगों को समझाइश देने के साथ-साथ कई लोगो पर चालानी कार्यवाही भी की गई। वहीं पिछले 15 दिनों में इंटरसेप्टर वाहन के माध्यम से 20 लोगों के चालान काटे जा चुके हैं।

यातायात सूबेदार संजय सिंह जादौन का कहना है कि यातायात विभाग के द्वारा लगातार इंटरसेप्टर वाहन के माध्यम से वाहनों की स्पीड नाप कर तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही की जा रही है इसके साथ ही लोगों को तेज वाहन न चलाने की समझाइश भी दी जा रही है ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके।

Share This Article
Leave a Comment