बरेली थाना कैंट ग्राम मोहनपुर में एसपी सिटी रविंद्र सिंह एस एच ओ कैंट राजीब
कुमार चौकी इंचार्ज नकटिया शिव कुमार मिश्रा ने की एक पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया. वहीं क्षेत्र के गणमान्य लोगों के बीच एक पीस कमेटी की गई जिसका सीधा उद्देश 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव शांति पूर्वक हो अधिकारी ने लाइसेंसी सत्र जमा करने को कहा वहीं क्षेत्र में किसी भी तरह की गैर सरकारी लाइसेंस कच्ची शराब का सेवन करने से शक्ति के साथ मना किया अगर ऐसा किसी ने किया तो सख्त कार्रवाई करने को हम है यहां हमारा सीधा उद्देश चुनाव में कोई गड़बड़ी ना हो अगर किसी को भय है ईवीएम मशीन द्वारा चुनाव अपने पक्ष में किया जा सकता है तो यह बिल्कुल आप लोगों की गलतफहमी है आगे एसपी सिटी रविंद्र कुमार जी ने क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों को शांति पूर्व चुनाव को इसकी जिम्मेदारी दी और कहा अगर आपको किसी पर डाउट है कि हमें कोई व्यक्ति हमें या हमारे मोहल्ले को वोट नहीं डालने देगा तो सीधा जिला मजिस्ट्रेट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस सीओ मैम स्थानीय पुलिस से सीधा संपर्क कर सकता हैं अपना नाम अपना नाम गांव का नाम बता कर हमारा सीधा उद्देश चुनाव में गड़बड़ी ना हो और ना ही हम होने देंगे अगर ऐसा करते कोई सामने आया तो सख्त कार्रवाई के लिए ही हम आए हैं आगे अपने संबोधन में एसपी सीटी ने कहा कोई जीते कोई हारे बस आप वोट डालकर सीधे अपने घर जाओ धारा 144 लगी हुई है चार आदमी कहीं जमा नहीं हो सकते साथ ही चुनाव वाले दिन मास लगा कर आए क्योंकि कोराना अभी भी सर पे मंडरा रहा है इस मौके पर ग्राम प्रधान जाकिर हुसैन नसीम खान राजकुमार मनीष गुप्ता त्रिलोकी सिंह हकीम आहिद हुसैन अबरार खान डॉ रिजवान भारी तादाद में गणमान्य लोग मौजूद रहे.