उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के जिलाधिकारी श्री शेषमणि पांडे के कुशल निर्देशन में मऊ तहसील के सभागार में अस्थाई पशु बाड़े के स्थान खान व पान पर उपजिलाधिकारी मऊ श्री राजबहादुर ने अपने स्टाफ के साथ मीटिंग कीया मीटिंग में पूरे तहसील के अंतर्गत जितने भी पशु बाड़े हैं ठंडी आने वाली हैं इसलिए पशुओं को ठंड से बचने के उपाय में बातचीत हुई श्री बहादुर ने प्रधान सचिव व लेखपालों को निर्देशित किया कि पशु बाड़े में जितने पशु हैं सबको टैग किया जाए क्योंकि अभी कल मैं बरगढ़ मंडी में पशु बाड़े का निरीक्षण किया उसमें बहुत से पशु बिना टैग के हैं इसलिए मेरा कहना है कि तहसील भर में जितनेपशु पशु बाड़े़े हैं उनमें सभी पशु को टैग किया जाए ठंड से बचने के लिए छाया की व्यवस्था की जाए सारे भूसे का समुचित व्यवस्था की जाए क्योंकि इसमें पशुओं के चराने वाले दूसरे हैं और पैसा दूसरे के खाते में जाता है या मेरे संज्ञान में आया है इसलिए यहां पर एक रजिस्टर सही दशा में रखा जाए सत्यापन बिल बाउचर का विवरण पशु स्थल में रजिस्टर व पशु चिकित्सा अधिकारी के कार्यवाही रजिस्टर से मेल खाना चाहिए अंत में एसडीएम मऊ ने कहा कि प्रत्येक पशुवाड़े में दो सफाई कर्मी वादो चौकीदार अस्थाई रूप में रखे जाएं जिससे पशुओं की बढ़ती घटती गिनती में सुधार किया जाए क्योंकि कुछ लोग अपने पशु को स्वार्थ समय तक रखते हैं और जब उनकी खाली सेवा करनी होती है तो पशुबाड़े की तरफ छोड़ते हैं इसका ध्यान दिया जाए मीटिंग में तहसीलदार श्री संजय कुमार अग्रहरी वीडियो श्री राकेश चंद्र शुक्ला चिकित्सा अधिकारी मऊ श्री डीके पांडे s d o मऊ श्री विमलेश कुमार एडीओ पंचायत रामनगर श्री रूपनारायण सिंह श्री सुदीप कुमार चिकित्सा अधिकारी बरगढ़ सचिव दिनेश सिंह आदि व प्रधान ब्रहम प्रकाश आदि तथा समस्त लेखपाल मीटिंग में मौजूद रहे।
चित्रकूट-उपजिलाधिकारी मऊ चित्रकूट ने गौ सेवा योजनाओं के लिए स्टाफ के साथ मीटिंग की-आंचलिक ख़बरें प्रमोद कुमार मिश्रा
