मूक पशुओं की सेवा अत्यंत पुनीत कार्य- जैन

News Desk
2 Min Read
aanchalik Khabre 220

संजय सोनी -झुंझुनू- जिला कलक्टर रवि जैन ने कहा कि मूक पशुओं की सेवा अत्यंत पुनीत कार्य है। उन्होंने बीमार पशुओं की सेवा-चिकित्सा हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शुक्रवार को गोपाल गौशाला परिसर में आयोजित विभिन्न गौशाला संचालकों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गौशाला संचालन हेतु सेवा भावना व आर्थिक संसाधन दोनों जरूरी हैं, गोपाल गौशाला इस संबंध में अनुकरणीय कार्य कर रही है। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौशालाओं में चिकित्सक प्रतिदिन विजिट करें व बरसात के मौसम में पशुओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि गौशालाओं व नंदीशाला संचालकों की समस्याओं का निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले की गौशालाओं को समय पर राजकीय अनुदान दिलाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बीमार व घायल पशुओं के लिए एम्बुलेंस हेतु प्रस्ताव भिजवाए गए हैं व गौशालाओं को राजकीय भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणों के संबंध में राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाए जाएंगे। जैन ने कहा कि निराश्रित पशुओं को निर्धारित स्थानों पर रखा जाए। गोपाल गौशाला के सचिव निरंजन ने गौशाला संचालन में आ रही विभिन्न समस्याओं को रखा। इस अवसर पर गोपाल गौशाला अध्यक्ष ताराचंद अग्रवाल, मातादीन अग्रवाल, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. लादूराम, नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़, डॉ. अर्चना सहित बड़ी संख्या में गौशाला संचालक उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment