सुल्तानपुर में 5 दिनों पूर्व सोते समय युवक चाकुओ से गोदकर निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। खुद बड़े भाई ने ही युवक की हत्या कर घटना को अंजाम दिया था। कहा ये जा रहा है कि रिटायरमेंट के बाद पिता ने छोटे बेटे को पैसा देकर व्यवसाय करवाने का आश्वासन दिया था, इसी बात से नाराज बड़े भाई ने घटना को अंजाम दे दिया। फिलहाल पुलिस ने आलाकत्ल समेत बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया।
V/O- दरअसल ये मामला है धंमौर थानाक्षेत्र के हाजीपट्टी गांव का। इसी गांव के रहने वाले अलीम खान अमेठी जिले के नंदनहर में स्थित एक बैंक में कैशियर के पद पर तैनात हैं। बीते 8 अगस्त को अलीम मुसाफिरखाना स्थित अपने हर में रुक गए थे, जबकि पत्नी समेत अन्य बेटे इसी गांव के घर मे रुके हुये थे। गांव के इसी घर मे अलीम का छोटा बेटा अब्दुल नवी अपने कमरे में अकेले सो रहा था। रात एक बजे किसी ने उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। बताया ये गया कि चीख सुनकर अब्दुल नवी का बड़ा भाई अब्दुल आखिर खान मौके पर पहुंचा तो बदमाश ने उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया था। इसी मामले में पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही थी। चूंकि घटना चश्मदीद बड़ा भाई अब्दुल आखिर खान ही थी, लिहाजा पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूंछतांछ शुरू की तो पहले तो उसने आना कानी, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस की माने तो आरोपी अब्दुल आखिर खान अपने पिता अलीम खान बिजनेस के लिये 10 लाख रुपये मांग रहा था जबकि ये पैसा पिता द्वारा रिटारमेंट के बाद मृतक अब्दुल नवी को देकर व्यवसाय करवाने का आश्वासन दिया गया था। इसके अलावा मृतक की शादी भी अभी हाल में एक सम्पन्न परिवार में हुई थी, जिसमें खूब दान दहेज भी मिला हुआ था। इसी के चलते आरोपी अब्दुल आखिर कहां उपेक्षित महसूस कर रहा था और छोटे भाई से ईर्ष्या रखने लगा। लिहाजा बीते 8 अगस्त की रात उसने अब्दुल नवी की चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी और बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देने की साजिश रच डाली। लेकिन पुलिस ने खुलासा कर पूरे मामले से पर्दा उठा दिया।