जिला शाहजहांपुर अंतर्गत आने वाले तिलहर मे ब्लाक ग्राम पंचायत फीलनगर में सेवा संकल्प फाउंडेशन जयपुर की टीम ने कैंप के माध्यम से गरीबों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया गया जिसमें सेवा संकल्प फाउंडेशन की टीम के राना प्रताप सिंह शोएब रजा खान ठा सौरव सिंह की मदद से सैकड़ों लाभार्थियों को राशन वितरण किया गया लगभग सैकड़ों लोग नें भाग लिया फीलनगर ग्राम में वासियों मे सेवा संकल्प जयपुर की टीम की बजे से एक खुशी की लहर दौर उठी है
सेवा संकल्प फाउंडेशन ने राशन वितरण किया-आँचलिक ख़बरें-रियाज अली
