आम आदमी पार्टी के जंगीपुर विधानसभा प्रत्याशी कालीचरण यादव जी क्षेत्र में लोगों से जन संपर्क कर पार्टी नीतियों को बताया । बेमुआ, बहादुरपुर, दरीडीह, पठखलिया सुहवल गाँव में घूमे एव डोर तो डोर पार्टी नीति में दिल्ली मोडल को पूर्णतया लागू करने की बात की एव उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर महिलाओं को सरकारी बसों में फ्री यात्रा करने की बात की । 18 वर्ष की प्रति महिला 1 हजार , प्रति पुरुष 5 हजार रुपये ।
300 यूनिट बिजली फ्री, बकाया बिल माफ ।
किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नागेंद्र यादव ने कहा की किसान के बकाया बिजली बिल माफ, फ्री बिजली एवम किसानों का सम्पूर्ण कर्ज भी माफ होगा । इस योजना को ग्रामीणों ने सबसे बेहतर मेनोफेस्टो कहा एव केजरीवाल के दल को विस्वसनीय भी कहा ।साथ में किसान जिला कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार , महेंद्र नाथ यादव लोरिक कुमार, मन्नू चौरसिया एव अन्य समर्थक भी रहे ।